Homeन्यूजरंगपंचमी की गेर के लिए इंदौर में पूरी तैयारी, जान लीजिए ट्रैफिक...

रंगपंचमी की गेर के लिए इंदौर में पूरी तैयारी, जान लीजिए ट्रैफिक रूट और पार्किंग

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rang Panchami Traffic Route: इंदौर के राजवाड़ा में रंगपंचमी पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध पारंपरिक गेर बुधवार 19 मार्च को निकलेगी।

करीब 3 किलोमीटर लंबी गेर में सीएम मोहन यादव समेत कई एनआरआई और लाखों लोग शामिल होंगे।

इसमें लाखों लीटर पानी और करीब 25 हजार किलो गुलाल-रंग उड़ाया जाएगा। नाच-गाने के लिए डीजे की भी व्यवस्था रहेंगी।

गेर से पहले नया डायवर्शन प्लान जारी

  • इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटेगी। जिसके यातायात प्रबंधन ने डायवर्शन प्लान जारी कर दिया है।
  • सिटी बस का संचालन भी प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं होगा।
  • यातायात पुलिस ने वाहन पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की है।
  • यह प्लान 19 मार्च सुबह 7 बजे से दोपहर तक जारी रहेगा।
  • इस दौरान कई मार्गों पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
Indore Gair 2025, Indore Gair, Rangpanchami traffic route, Gair traffic route, Rang panchami parking
indore-rang panchami-gair

350 से अधिक अफसर-जवान तैनात

  • प्रतिबंधित जगहों पर वाहन पार्क मिलने पर क्रेन व सपोर्ट द्वारा हटाया जाएगा।
  • साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
  • गेर के दौरान 350 से अधिक अफसर-जवान यातायात प्रबंधन करेंगे।
  • किसी तरह की सूचना मिलने पर क्यूआरटी टीम एक्शन लेगी।
  • 6 वॉच टावर, 6 हाई प्लेटफार्म और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

गेर का पूरा रूट

मालगंज से सोटे वाला हनुमान, इतवारिया बाजार कट, भारत माता मंदिर, कैलाश मार्ग टोरी कार्नर से दाएं मुड़कर मल्हारगंज थाना टी, छोटा गणपति मंदिर, सागर ज्यूस, गौराकुंड, शक्कर बाजार, मोरसली गली, यशोदा माता मंदिर, सुभाष चौक, राजवाड़ा तांगा स्टैंड, पीडी व्यास गली, एमजी रोड पुलिस चौकी, दोना-पत्तल गली, हैमिल्टन रोड कट से दाहिने ओर मुड़कर फ्रूट मार्केट से पुनः दाहिने मुड़कर मस्जिद गली, लक्ष्मी माता मंदिर, ईमामबाड़ा, पीपली बाजार, विजय जाट हाउस से बड़ा सराफा, शीतला माता बाजार, कपड़ा बाजार होते हुए हिंद रक्षक गेर बाएं मुड़कर लक्ष्मीनारायण मंदिर पर समाप्त हो जाएगी।

शेष गेर जी संच्चानंद से शीशमहल, इतवारिया, लोहार पट्टी होते हुए अपने-अपने प्रारंभ बिंदु पर समाप्त होगी।

Indore Gair 2025, Indore Gair, Rangpanchami traffic route, Gair traffic route, Rang panchami parking
indore-rang panchami-gair

यहां होगी पार्किंग

मृगनयनी चौराहे पर स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु रिवर साइड पार्किंग, मच्छी बाजार पर कड़ाव घाट पार्किंग, जिंसी हाट मैदान पार्किंग, मल्हार आश्रम रामबाग पार्किंग, हरसिद्धि मंदिर के पास, खालसा स्टेडियम पार्किंग, मालगंज सब्जी मंडी में वाहनों की पार्किंग हो सकेगी।

सुबह 7 बजे से बंद रहेंगे यह मार्ग

  • हैमिल्टन रोड और फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर।
  • इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर।
  • बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर।
  • यशवंत रोड एवं आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर।
  • रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की ओर।
  • नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार की ओर।
  • मालगंज से लोहार पट्टी की ओर।
  • अंतिम चौराहा से लोहार पट्टी की ओर।
  • जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Indore Gair 2025, Indore Gair, Rangpanchami traffic route, Gair traffic route, Rang panchami parking
indore-rang panchami-gair

ये रूट होगें डायवर्ट

  • गेर मार्ग बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राजमोहल्ला तक, राजवाड़ा के आसपास पिपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, इमामबाड़ा, कपड़ा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का आवागमन और पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
  • मृगनयनी चौराहा से राजमोहल्ला व कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले वाहन राजबाड़ा न आते हुए, फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा, संजय सेतु होकर कलेक्ट्रेट की ओर जा सकेंगे।
  • हरसिद्धि मंदिर से मच्छी बाजार चौराहे से यशवंत रोड होते हुए जवाहर मार्ग में आगे की ओर जाने वाहन मच्छी बाजार चौराहे से कड़ाव घाट होते हुए दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा से आना-जाना कर सकेंगे।
  • दरगाह चौराहा नरसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग मरीमाता चौराहा जाने वाले वाहन चालक दरगाह चौराहा से बियाबानी, गंगवाल चौराहा, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग होकर आगे की ओर आ-जा सकेंगे।
  • बड़ा गणपति चौराहा से राजवाड़ा होकर आगे की ओर वाले वाहन चालक बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग, जिंसी, इमली बाजार, रामबाग होकर आ-जा सकेंगे।
  • इमली बाजार, रामबाग चौराहा से राजवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग करेंगे।

वाहन पार्क नहीं होंगे

रूट प्लान के अनुसार गेर मार्ग पर सभी प्रकार की वाहनों की पार्किंग सुबह सात बजे से प्रतिबंधित रहेगी।

क्षेत्रवासी अपने वाहनों को सुभाष चौक पार्किंग और बजाज खाना चौक पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।

Indore Gair 2025, Indore Gair, Rangpanchami traffic route, Gair traffic route, Rang panchami parking
indore-rang panchami-gair

नहीं चलेंगी सिटी बसें

जवाहर मार्ग और राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस और अन्य लोडिंग वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

सिटी बस, दोपहिया और चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भंवरकुआं से आना-जाना कर सकेंगे।

370 लोगों ने बुक कराई छत

करीब 370 लोगों ने गेर खेलने के लिए छत बुक कराई हैं। इस बार 3 गेर और 1 फाग यात्रा निकलेगी।

मुख्यमंत्री और NRI भी होंगे शामिल

गेर में सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होगे।

महापौर ने बताया कि पिछले दो साल से नगर निगम भी आधिकारिक रूप से शामिल हो रहा है।

इस बार नगर निगम की गेर रहेगी, एनआरआई का रथ भी रहेगा।

Indore Gair 2025, Indore Gair, Rangpanchami traffic route, Gair traffic route, Rang panchami parking
indore-rang panchami-gair

500 से ज्यादा सफाई मित्र

गेर के बाद सफाई व्यवस्था की भी पूरी तैयारी की जा चुकी है।

500 से ज्यादा कर्मचारी और संसाधन एक साथ लगकर रिकॉर्ड टाइम में पूरे गेर मार्ग को साफ करेंगे।

राजवाड़ा को ढंका गया

इंदौर की शान राजवाड़ा को बड़े तिरपाल से ढका गया है ताकि रंगों के कारण इसे नुकसान न पहुंचे।

इसके साथ ही गोराकुंड और सराफा क्षेत्र में बिल्डिंगों को बड़े प्लास्टिक से ढंका गया है।

कई लोग भी अपने घरों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए प्लास्टिक से कवर कर रहे हैं।

इमरजेंसी एग्जिट रूट बनाया

गेर के पूरे रूट में 100 से 200 मीटर के सेक्टर बनाए जा रहे हैं, ताकि उसमें प्रभावी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।

इमरजेंसी एग्जिट रूट भी बनाए जा रहे हैं।

- Advertisement -spot_img