HomeTrending NewsGhibli: ChatGPT के नए फीचर ने मचाई धूम, जानें कैसे बना सकते...

Ghibli: ChatGPT के नए फीचर ने मचाई धूम, जानें कैसे बना सकते हैं ये एनिमेटेड तस्वीरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

ChatGPT Studio Ghibli: चैटजीपीटी के नए इमेज जेनरेटर Studio Ghibli ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

OpenAI ने बुधवार को ChatGPT की नई नेटिव इमेज क्रिएशन फीचर रिलीज की थी।

इस टूल से पर्दा उठाते हुए ओपनएआई (OpenAI) ने दावा किया कि यह अब तक का “सबसे एडवांस इमेज जेनरेटर” है।

लोग हुए दिवाने, सोशल मीडिया पर वायरल (ghibli style)

लोग ChatGPT के इस नए फीचर के दिवाने हो गए है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके जरिए फोटो बनाकर तरह-तरह के फोटोज शेयर कर रहे हैं, जो सभी को पसंद आ रहे हैं।

कौन कर सकता है ChatGPT की नई फीचर का इस्तेमाल

OpenAI ने बताया कि यह नई इमेज जेनरेशन फीचर अभी Plus, Pro और Team सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।

लेकिन Free यूजर्स के लिए इसका रोलआउट कुछ समय बाद होगा।

जल्द ही यह फीचर Enterprise और Edu यूजर्स को भी API के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अलावा ये फीचर OpenAI वीडियो मॉडल Sora पर भी मिलता है।

कैसे करें इस्तेमाल (How to use Ghibli)

  • अगर आपके पास एक्टिव ChatGPT सब्सक्रिप्शन है, तो आप बस चैटबॉट से अपनी तस्वीर को Studio Ghibli आर्ट में बदल सकते हैं।
  • इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको चैटजीपीटी में इमेज क्रिएटर ऑप्शन में जाना होगा।
  • यहां आप सही प्रॉम्ट देकर इमेज बनवा सकते हैं। How to create an image on Ghibli)
  • चैटजीपीटी में Studio Ghibli जैसी इमेज बनवाने के लिए आप
    ‘Can you turn this into a Ghibli style photo?’,
    ‘Show me in Studio Ghibli style’,
    ‘How would Ghibli sketch my features?’ जैसे प्रॉम्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास पेड अकाउंट नहीं है, तो फिलहाल आप इस सुविधा का इस्तेमाल मुफ्त में नहीं कर सकते है। 

यूजर्स ने बनाई मजेदार तस्वीरें

चैटजीपीटी के इस फीचर से यूजर्स अपनी पर्सनल तस्वीरों के अलावा किसी भी फिल्म की इमेज और पॉपुलर मीम को Studio Ghibli जैसी इमेज में कंवर्ट कर सकते हैं।

यहां देखिए कुछ दिलचस्प तस्वीरें…

ChatGPT image generator Ghibli
Studio Ghibli, ChatGPT, ChatGPT new feature, Open AI, ChatGPT image generator,
ChatGPT image generator Ghibli
Studio Ghibli, ChatGPT, ChatGPT new feature, Open AI, ChatGPT image generator,
ChatGPT image generator Ghibli
Studio Ghibli, ChatGPT, ChatGPT new feature, Open AI, ChatGPT image generator,
ChatGPT image generator Ghibli
Studio Ghibli, ChatGPT, ChatGPT new feature, Open AI, ChatGPT image generator,
ChatGPT image generator Ghibli

क्या है Studio Ghibli

Ghibli पिक्चर्स या Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जो अपनी खूबसूरत और इमोशनल एनिमेटेड फिल्मों के लिए जाना जाता है।

इसकी फिल्में शानदार हस्तनिर्मित एनीमेशन, विस्तृत दुनिया और अद्भुत कहानियों के लिए प्रसिद्ध हैं।

Studio Ghibli की स्थापना 1985 में हयाओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki), इसाओ ताकाहाता (Isao Takahata) और तोशियो सुजुकी (Toshio Suzuki) ने की थी।

इसकी प्रमुख फिल्मों में My Neighbor Totoro, Spirited Away, Howl’s Moving Castle, Kiki’s Delivery Service और Princess Mononoke शामिल हैं।

हालांकि, मियाजाकी हायाओ ने 2016 में AI-जनरेटेड एनीमेशन को “जिंदगी के लिए अपमान” बताया था।

All Image Credits- @X

- Advertisement -spot_img