छत्तीसगढ़: सुकमा में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर: कोर इलाके में हो रही मुठभेड़
छत्तीसगढ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
इसमें 16 नक्सली मारे गए हैं। DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है।
मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली का है।
Myanmar Earthquake: भूकंप से अब तक 1000 मौतें, 10 हजार लोगों के मरने की आशंका, सेना ने दुनिया से मांगी मदद
म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप में मौत का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है।
यह आशंका यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जताई है।
भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए।
रॉयटर्स के मुताबिक म्यांमार की सैन्य सरकार ने कहा है कि मरने वालों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है, जबकि 2300 से ज्यादा लोग घायल हैं।
उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई है। इसमें 10 लोगों की मौत हुई है।
Myanmar में फिर भूकंप, अफगानिस्तान में भी लगे झटके
29 मार्च को, अफगानिस्तान में सुबह 5:16 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई।
इससे पहले, म्यांमार में भी आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए मदद पहुंचाई
भारत सरकार ने भूकंप प्रभावित देशों की सहायता के लिए कदम उठाए हैं।
शनिवार की सुबह भारत के वायुसेना स्टेशन हिंडन से ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत 15 टन राहत सामग्री म्यांमार के लिए भेजी गई।
यह सामग्री भारतीय वायुसेना के C 130 J विमान द्वारा म्यांमार पहुंचाई गई।
इसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, जल शुद्धिकरण उपकरण, स्वच्छता किट, सौर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं जैसे पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज और यूरिन बैग शामिल हैं।
महाराष्ट्र: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर तीन और एफआईआर दर्ज
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुए हैं।
MP: सीएम ने भरी मीटिंग में 4 अफसरों को किया सस्पेंड, कहा- काम में देरी बर्दाश्त नहीं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरी मीटिंग में 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया।
इनमें रीवा के तहसीलदार, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ और सब-इंजीनियर भी शामिल हैं।
सीएम ने कहा कि जो काम करना है, उसमें देरी बर्दाश्त नहीं।
सीएम ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के मामले में सिवनी के टीआई और एसडीओपी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
जबलपुर हाईकोर्ट के अधीनस्थ कोर्ट के 300 से ज्यादा जजों के ट्रांसफर, 159 सिविल जजों की पदोन्नति
मध्यप्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट (jabalpur High court) के अधीनस्थ अदालतों के 300 से ज्यादा न्यायाधीशों के ट्रांसफर हुए है।
चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत (Chief Justice Suresh Kumar Kait) के निर्देश पर तबादले हुए हैं।
प्रदेश के विभिन्न जिला सत्र न्यायालय में पदस्थ 300 से ज्यादा जजों का ट्रांसफर (Transfer of judges) हुआ है।
रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) धरमिंदर सिंह द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है।
भोपाल: जेपी अस्पताल में हंगामा: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा
राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में गुरुवार देर शाम एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों और समर्थकों ने जमकर हंगामा कर दिया।
करीब 50 से 60 लोगों की भीड़ अस्पताल में घुस गई और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिसर में जमकर हंगामा किया।
हालात ऐसे बन गए कि मौके पर चार थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।
नर्सिंग की छात्रा से मुरैना में जीजा-साले ने किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया
मुरैना के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली उप्र की छात्रा से जीजा-साले ने दुष्कर्म किया, जिससे छात्रा गर्भवती हो गई।
छह माह की गर्भवती छात्रा का डरा-धमकाकर गर्भपात करा दिया गया।
इस मामले में अब पुलिस ने करीब अब 7 आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
Surya Grahan 2025: दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा साल का पहला सूर्यग्रहण
साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को चैत्र अमावस्या के दिन लगेगा।
यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।
भारतीय समयानुसार यह ग्रहण दोपहर 2:20 बजे शुरू होगा और शाम 6:16 बजे समाप्त होगा।
कुल मिलाकर यह ग्रहण 3 घंटे 53 मिनट तक रहेगा।
सिकंदर: हाथ जोड़कर बोले एक्टर सलमान खान- ‘बहुत विवादों से गुजर चुके हैं
फिल्म ‘सिकंदर’ की प्रेस मीट में हाथ जोड़कर बोले एक्टर सलमान खान- ‘बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं हम, अब हमको नहीं चाहिए कोई विवाद’
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर 30 मार्च रविवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
सिकंदर की प्री-सेल टिकट संख्या 1,50,000 से अधिक है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी 25 मार्च को खोल दी गई थी।
MP WEATHER: प्रदेश में 1 अप्रैल को बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है।
मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 13 जिलों में मौसम के बदलने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से ऐसा हो सकता है।