अब दवा पर भी टैरिफ: ट्रंप ने कहा- विदेशी कंपनियां अमेरिका आएंगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि हम जल्द ही दवाइयों पर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं।
ट्रम्प ने कहा कि उनका मकसद विदेश में दवा बना रही कंपनियों को अमेरिका में वापस लाना और घरेलू दवा इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है।
ट्रम्प ने कहा कि दूसरे देश दवाओं की कीमतों को कम रखने के लिए बहुत ज्यादा दबाव बनाते हैं।
वहां ये कंपनियां सस्ती दवा बेचती हैं लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं होता है।
एक बार जब इन दवा कंपनियों पर टैरिफ लग जाएगा तो ये सारी कंपनियां अमेरिका वापस आ जाएंगी।
“Will announce a major tariff on Pharma shortly,” says US President Donald Trump
Read @ANI Story | https://t.co/tqntQUJvnK#DonaldTrump #USTariffs #Pharma pic.twitter.com/uNTW0qUWtD
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2025
मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा आज भारत लाया जाएगा: NIA की टीम अमेरिका पहुंची
2008 मुंबई आतंकी हमलों का दोषी तहव्वुर राणा आज भारत लाया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम तहव्वुर के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका में मौजूद है।
प्रत्यर्पण की सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दी।
तहव्वुर ने भारत आने से बचने के लिए याचिका दायर की थी।
26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए।
इन हमलों में कुल 175 लोग मारे गए, जिनमें 9 हमलावर भी शामिल थे, और 300 से अधिक लोग घायल हुए।
कांग्रेस का नया अभियान ‘न्यायपथ’: राष्ट्रीय अधिवेशन में सरदार पटेल पर 7 सूत्रीय प्रस्ताव पास
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है।
पहले दिन मंगलवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों पर गहन चर्चा हुई और उनसे जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया।
इसमें सरदार पटेल के दिखाए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने वल्लभभाई पटेल के साथ न्याय नहीं किया।
कांग्रेस का न्यायपथ सोनिया गांधी परिवार के लिए है।
रतलाम के जावरा में बर्फ फैक्ट्री से रिसी अमोनिया गैस, कई की तबीयत बिगड़ी
रतलाम के जावरा में स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री में मंगलवार रात अमोनिया गैस का रिसाव हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
फैक्ट्री के पास पुलिस लाइन होने के कारण इस क्षेत्र के लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए।
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी का छिड़काव करवाकर स्थिति को नियंत्रित किया और फैक्ट्री संचालक को बुलवाकर रिसाव बंद करवाया।
जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं पर रील बनाने वालों पर FIR: जैन मूर्तियों पर जूते पहनकर बनाई थी आपत्तिजनक रील
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई थी, जिसमें एक महिला ग्वालियर किले पर स्थित जैन तीर्थंकरों की प्राचीन प्रतिमाओं के सामने खड़ी होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थी।
इस मामले में डबरा निवासी जैन समाज के सदस्य नरेन्द्र जैन की शिकायत पर मंगलवार रात 12 बजे प्रीति कुशवाह और लखन कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
हालांकि, दो दिन पहले इस रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाली प्रीति कुशवाह और उसके साथी लखन कुशवाह ने माफी मांगते हुए एक और वीडियो अपलोड किया था।
चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को फिर मिली नौकरी, विरोध के आगे झुका वन विभाग
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को फिर से नौकरी मिल गई है।
वन विभाग ने पहले उन्हें कांट्रेक्ट से हटा दिया था, लेकिन गुर्जर समाज के विरोध के बाद विभाग ने अपना फैसला बदल दिया।
सत्यनारायण ने मादा चीता ज्वाला और उसके शावकों को पानी पिलाया था। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था।
MP में 9 साल बाद होंगे कर्मचारियों के प्रमोशन: सरकार ने बना लिया फॉर्मूला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रमोशन में बनी बाधा को हटाने का रास्ता निकाल लिया है।
जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। इससे मप्र के चार लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमोशन मिलेगा।
मप्र में अप्रैल 2016 यानी पिछले 9 साल से अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रमोशन अटके हुए हैं।
इस दौरान 1 लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं। अब सरकार ने इसका फॉर्मूला तय कर लिया है।
MP में पारा 43 डिग्री पार; जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट
मध्यप्रदेश में मंगलवार को गुना, रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री के पार रहा। यहां लू भी चली।
मौसम विभाग ने बुधवार को जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है।
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का यलो अलर्ट है।