Homeलाइफस्टाइलNew Aadhaar App Launch: अब नहीं पड़ेगी फोटोकॉपी की जरुरत, QR Code...

New Aadhaar App Launch: अब नहीं पड़ेगी फोटोकॉपी की जरुरत, QR Code से मिनटों में होगा सारा काम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

New Aadhaar App Launch: मोदी सरकार ने 8 अप्रैल को नया आधार एप लॉन्च कर दिया है।

इस एप में ऐसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं, जिससे जनता का काम आसान होगा और मिनिटों में पूरा हो जाएगा।

इस नए एप के बाद अब आपको आधार की हार्डकॉपी या फोटोकॉपी की भी जरुरत नहीं पडे़गी।

इस एप से आधार कार्ड के खोने या उसके मिस यूज होने का डर लगभग खत्म हो जाएगा।

अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो

रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधार एप का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।

इस एप में एक QR कोड को जरिए आधार का काम होते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो के साथ केंद्रीय मंत्री ने लिखा है- नया आधार ऐप…मोबाइल ऐप के ज़रिए फेस आईडी प्रमाणीकरण…..कोई भौतिक कार्ड नहीं……कोई फोटोकॉपी नहीं

QR कोड और फेस ID फीचर

अह सारा काम एप में मौजूद QR कोड और फेस ID के जरिए से होगा।

UPI की तरह स्कैन करके होगा काम

आधार सत्यापन अब केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है, बिल्कुल उसी तरह जैसे यूपीआई भुगतान करते हैं।

यूजर्स अब अपनी गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा कर सकते हैं।

यह एप अभी बीटा परीक्षण चरण में है। इसे मजबूत गोपनीयता सुरक्षा उपायों के साथ डिजाइन किया गया है।

new aadhaar app launch, face ID, QR code features, Aadhar Verification, Digitally Aadhar Verification,
New Aadhaar App Launch

नहीं होगी फोटोकॉपी की जरुरत

अब आपको होटल चेक-इन, यात्रा या खरीदारी के दौरान आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

नए आधार ऐप से आपका आधार पूरी तरह डिजिटल होगा और इसे सिर्फ आपकी अनुमति से ही शेयर किया जा सकेगा।

इस एप के जरिए आप अपना आधार QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफाई कर सकते हैं।

यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि इसमें आपकी पहचान सिर्फ आपके मोबाइल से ही साझा की जाएगी।

new aadhaar app launch, face ID, QR code features, Aadhar Verification, Digitally Aadhar Verification,
New Aadhaar App Launch

आधार एप के फायदे

  • फिजिकल कार्ड की जरूरत नही – अब आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।
  • फास्ट वेरिफिकेशन – QR कोड और फेस ID के माध्यम से सत्यापन तेज और आसान हो जाएगा।
  • सुरक्षित और डिजिटल – आपका आधार डिजिटल और पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
  • कंट्रोल आपके हाथ में – आप अपनी जानकारी पर पूरा कंट्रोल रखेंगे और सिर्फ ज़रूरी डेटा ही साझा करेंगे।
- Advertisement -spot_img