HomebreakingnewsTOP NEWS: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें...

TOP NEWS: सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें 14 अप्रैल की अब तक की प्रमुख खबरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

अभिनेता सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

अभिनेता सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली है।

साथ ही कार को भी बम से उड़ाने की बात कही गई है।

वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी मिली. जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वर्ली स्टेशन में केश दर्ज कर लिया गया है।

MP: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती: बोर्ड ऑफिस चौराहे पर होंगे भव्य कार्यक्रम

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर रविवार को राजधानी में कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर विभिन्न संगठनों द्वारा विशेष आयोजन होंगे।

इसी कड़ी में इंडस्ट्रीज एंड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (डिक्की) अपने 20वें स्थापना दिवस को खास अंदाज में मना रहा है।

इस दौरान डिक्की द्वारा ‘सोशल जस्टिस’ नामक नई पत्रिका का शुभारंभ किया जाएगा।

पत्रिका का विमोचन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आयोजित समारोह में किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी, मस्जिद के पास पहुंची शोभायात्रा तो होने लगी पत्थरों की बरसात

झारखंड में एक बार फिर दो समुदायों के बीच झड़प, पत्थरबाजी और आगजनी की घटना की सूचना मिली है।

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा क्षेत्र के झुरझुरी गांव में रविवार रात तब तनाव फैल गया जब यज्ञ के समापन पर मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थर फेंके गए।

यह घटना लगभग रात 8 बजे मस्जिद के निकट हुई, जब जुलूस वहां से गुजर रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद झुरझुरी गांव में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।

अधीर रंजन चौधरी का ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- सीएम खुद करवा रहीं हैं बंगाल में हिंसा

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है।

चौधरी ने कहा कि सीएम नाटक कर रही हैं और खुद बंगाल में हिंसा करवा रही हैं।

बता दें कि वक्फ कानून (Waqf Law) के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में पिछले चार दिन से जमकर हिंसा हुई।

OBC आरक्षण को लेकर दिल्ली में हाई लेवल बैठकः महासंघ की दलील- सरकार ओबीसी के 27% आरक्षण कानून के हिसाब से कर सकती है भर्ती

मध्यप्रदेश में बहुचर्चित 27% ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में हाई लेवल बैठक हुई है।

दिल्ली बैठक में मध्यप्रदेश के एडवोकेट जनरल समेत महाधिवक्ता कार्यालय से कई लोग शामिल हुए।

बैठक में ओबीसी के अनहोल्ड पदों पर भर्ती प्रक्रिया के प्रयास को लेकर चर्चा हुई।

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, PNB में 13,500 करोड़ रुपये का किया था लोन फ्रॉड

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम (Belgium) में गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 65 वर्षीय चोकसी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के आग्रह परपर शनिवार (12 अप्रैल) को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

वह अभी भी जेल में है।

MP Board Result Date: खत्म हुआ इंतजार, जल्द जारी होंगे MP बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट

प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए हैं।

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डाल लॉग इन करना होगा।

MP: नीमच में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला, जैन समाज में गु्स्सा, किया नगर बंद का आह्वान

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली के कछला में देर रात्रि हनुमान मंदिर पर विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला हुआ है।

बदमाशों के हमले से जैन मुनि चोटिल हुए हैं। उनके पीठ पर चोट पहुंची है।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

वहीं हमले की खबर से जैन समाज में आक्रोश है।

समाज ने घटना के विरोध में आज नगर बंद का आह्वान किया है।

इंदौर में मजाक में कंप्रेसर से युवक के शरीर में भर दी हवा, नस फटने से मौत

इंदौर में एक मजाक ने युवक की जान ले ली।

दाल मिल में काम करने वाले साथियों ने मजाक में कंप्रेसर से युवक के शरीर में हवा भर दी, जिससे उसकी नसें फट गईं।

आरोपित युवक को अस्पताल ले गए लेकिन मौत होने पर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Indore Metro Fare: इंदौर मेट्रो में पहले हफ्ते फ्री में सफर, इसके बाद 20 से 80 रुपये का मिलेगा टिकट

इंदौर मेट्रो का किराया तय कर दिया गया है। पहले हफ्ते में यात्री फ्री में मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे।

इसके बाद न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 80 रुपये होगा।

उज्जैन समेत 4 जिलों के कलेक्टर बदले: MP में 9 IAS अफसरों के तबादले

मध्यप्रदेश में 9 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।

रविवार शाम को जारी आदेश में 4 जिलों उज्जैन, अशोकनगर, हरदा और विदिशा के कलेक्टर बदले गए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे को श्रम विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

वहीं संचालक जनसंपर्क अंशुल गुप्ता को विदिशा जिले का कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

MP Weather: रीवा समेत 11 जिलों में आज बारिश-आंधी का अलर्ट; भोपाल-इंदौर में पारा बढ़ेगा

साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से रविवार को कई जिलों में बारिश का दौर चला। वहीं, ओले भी गिरे।

अगले 24 घंटे में तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

सोमवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

16 अप्रैल से लू का असर

मौसम विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल से प्रदेश में लू का असर देखने को मिलेगा।

खासकर ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलेगी। 17 अप्रैल को भी लू का अलर्ट है।

- Advertisement -spot_img