Homeन्यूजMP Board Result Date: इस दिन घोषित होंगे MP बोर्ड के 10वीं...

MP Board Result Date: इस दिन घोषित होंगे MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां चेक करें रिजल्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Board Result Date: एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है।

खबर है कि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने के निर्देश दिए हैं।

यहां रिजल्ट देख सकते हैं छात्र

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डाल लॉग इन करना होगा।

CM ने बदला था रिजल्ट का समय

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित करने की तैयारी की थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में 10वीं व 12वी का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने के आदेश दिए।

80% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, शेष जिलों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

17 लाख छात्रों ने दिए बोर्ड एग्जाम

इस साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च महीने के बीच हुई थी।

कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक पूरी हुई।

इस बार लगभग 17 लाख छात्र इन बोर्ड परीक्षाओं में बैठे थे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट?

सबसे पहले mpresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर MP Board 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें, फिर सबमिट करें।
जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

ये खबर भी पढ़ें-

New Aadhaar App Launch: अब नहीं पड़ेगी फोटोकॉपी की जरुरत, QR Code से मिनटों में होगा सारा काम

- Advertisement -spot_img