Homeन्यूजWeather Update: MP में 16 अप्रैल से चलेगी लू, 20 राज्यों में...

Weather Update: MP में 16 अप्रैल से चलेगी लू, 20 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Heatwave in MP: मध्य प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है। कई जगह पर पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से प्रदेश में हीटवेव चलने की चेतावनी दी है।

वहीं, दूसरी तरफ कई राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

चंबल संभाग में लू

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में मंगलवार को गर्मी का असर तेज रहेगा।

यहां पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्से के 7 जिलों शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है।

रतलाम में पारा 42 डिग्री रहा

प्रदेश में सोमवार को पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिंगरौली, अनूपपुर, सीधी, सिवनी, रीवा आदि जिलों में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है।

दूसरी ओर, प्रदेश के बाकी के हिस्से में गर्मी का असर रहा।

रतलाम में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री दर्ज किया गया।

शाजापुर-धार में पारा 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री और नर्मदापुरम में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बड़े शहरों में उज्जैन सबसे गर्म

  • बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन सबसे गर्म रहा। यहां पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया।
  • भोपाल में 39.5 डिग्री,
  • इंदौर में 39.7 डिग्री,
  • ग्वालियर में 37.5 डिग्री
  • जबलपुर में तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

16 अप्रैल को भी मौसम के अलग रंग

मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया कि अगले 2 दिन तक बारिश की गतिविधि रहेगी।

16 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि 11 जिलों में लू का अलर्ट है।

17 और 18 अप्रैल को भी लू चलने की संभावना है।

अप्रैल में चलेगी हीट वेव

अप्रैल-मई में 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।

अप्रैल में दूसरे पखवाड़े में अलग-अलग जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा।

20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान जताया है।

महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बिजली और झारखंड के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं।

बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा असम, मणिपुर, मेघालय समेत सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है।

बिहार में बिजली गिरने से 4 की मौत, राजस्थान में लू

  • बारिश से 2 दिन की राहत बाद राजस्थान में फिर से लू ने दस्तक दी है।
  • सोमवार को बाड़मेर जिले का तापमान देश में सबसे ज्यादा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया।
  • आज प्रदेश के 6 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट है।
  • मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 19 अप्रैल तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
  • इधर, बिहार में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।
  • वहीं, गोपालगंज के कोटवा गांव में भी एक शख्स की मौत हुई है।
- Advertisement -spot_img