Homeएंटरटेनमेंटअरिजीत सिंह इंदौर कॉन्सर्ट: 20000 दर्शक! 300 सुरक्षाकर्मी, जानें क्या रहेगा ट्रैफिक...

अरिजीत सिंह इंदौर कॉन्सर्ट: 20000 दर्शक! 300 सुरक्षाकर्मी, जानें क्या रहेगा ट्रैफिक रूट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Arijit Singh Live Concert: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह 19 अप्रैल, शनिवार को इंदौर में लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

यह शो सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर शाम 7 बजे से होगा। शो की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

शो में भारी भीड़ जुटने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी तरह की अफरा-तफरी न मचे।

पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में पहले ही बदलाव कर दिया है।

150 फीट लंबा रैम्प बनाया

इस शो के लिए 12 हजार स्क्वेयर फीट का विशाल स्टेज और 150 फीट लंबा रैम्प तैयार किया गया है।

इससे दर्शक अरिजीत सिंह को करीब से गाते हुए देख पाएंगे।

शो के लिए रैंप को लेटेस्ट तकनीक का उपयोग कर कर्व एलइडी से तैयार किया गया है।

खास बात यह है कि स्टेज से लेकर रैम्प तक सब कुछ ऐसा बनाया गया है कि ग्राउंड के कोने-कोने से लोग उन्हें अच्छे से देख पाएंगे।

स्टेज और प्रोडक्शन की व्यवस्थाएं संभालने के लिए दिल्ली और मुंबई से 400 लोगों की टीम इंदौर पहुंच चुकी है।

Arijit Singh live concert, Arijit Singh concert Indore, Arijit Singh show, Indore news,
Arijit Singh live concert

3 घंटे तक होगा परफॉर्मेंस

  • कॉन्सर्ट के एक दिन पहले साउंड सिस्टम टेस्ट किया गया।
  • अरिजीत के लिए 7 वैनिटी वैन का इंतजाम किया गया है। इनमें से 3 इंदौर पहुंच चुकी हैं।
  • अरिजीत लगातार 3 घंटे स्टेज पर रहेंगे। साथ में 50 से ज्यादा बैंक डांसर होंगे।
  • म्यूजिक का बेहतर अनुभव देने के लिए 120 डेसीबल से ज्यादा की क्षमता वाला हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम लगाया जा रहा है।

20 हजार दर्शक, 300 सुरक्षाकर्मी

इस शो में 20 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ग्राउंड में प्रवेश करने के लिए 10 एंट्री गेट बनाए जा रहे हैं।

20 से ज्यादा फूड स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं।

300 सुरक्षाकर्मी के जिम्मे सिक्योरिटी रहेगी।

Arijit Singh live concert, Arijit Singh concert Indore, Arijit Singh show, Indore news,
Arijit Singh live concert

टिकटों के अनुसार दर्शकों की एंट्री

लाइव म्यूजिक कंसर्ट देखने को लिए VVIP दर्शकों (प्लेटिनम व डायमंड, सोफा सिटिंग) के लिए एंट्री की व्यवस्था अलग से की गई है।

गोल्ड व सिल्वर टिकट के दर्शक लगभग 2 से 3 चेकिंग के बाद शो में पहुंच सकेंगे।

VVIP मेहमानों को सीधे तौर पर तीसरे गेट से प्रवेश दिया जाएगा।

आयोजकों ने जमा कराया 30 लाख का मनोरंजन टैक्स

अरिजीत के शो से पहले ही आयोजकों ने 30 लाख रुपए का चेक नगर निगम में जमा करा दिया है।

बताया जा रहा है कि इस चेक के साथ ही आयोजकों ने 20 लाख रुपए का एक एडवांस चेक भी निगम को सौंपा है।

दरअसल, इस शो को लेकर निगम और आयोजकों के बीच विवाद चल रहा था लेकिन टैक्स मिलने के बाद लाइव कॉन्सर्ट पर छाया संकट का बादल हट गया है।

इससे पहले मनोरंजन शुल्क को लेकर अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट को निगम ने मंजूरी नहीं दी थी।

शुक्रवार की शाम नगर निगम की टीम कॉन्सर्ट की चल रही तैयारीयों को बंद करने के लिए पहुंच गई थी।

इसके बाद आयोजकों ने फटाफट पैसे एडवांस में जमा करवाए है।

Arijit Singh live concert, Arijit Singh concert Indore, Arijit Singh show, Indore news,
Arijit Singh live concert

हनी सिंह और दिलजीत के शो पर विवाद

दरअसल, इंदौर में दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के शो को लेकर नगर निगम को पर्याप्त मनोरंजन कर नहीं मिला था।

हनी सिंह के शो के बाद नगर निगम ने टैक्स वसूली के लिए 3 ट्रक उपकरण भी जब्त कर लिए थे। बाद में मामला कोर्ट तक पहुंचा था।

Honey Singh Indore Show
Honey Singh Indore Show

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

कनाडिया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज एवं वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगा अथवा पटेल नगर कट से बांए मुडकर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुडकर आरई 2 टोड़ से होते हए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में पहुंचेंगे।

रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साई कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 टोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।

देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे।

रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से लेफ्ट लेकर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बायपास पर जा सकेंगी।

इंटरस्टेट बसों को मूसाखेड़ी चौराहा व तीन इमली से पालदा होते हुए हाईवे पर भेजा जावेगा।

व्हाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है।

ये बसें स्कीम नं. 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा, बिचौली अण्डरब्रीज होकर हाईवे पर आ-जा सकेगी। अर्थात् यह बसें रिंग रोड़ होकर रेडिसन की ओर नहीं जा सकेंगी।

इसके अलावा लवकुश चौराहा, बापट, स्कीम नंबर-136 से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, डम्पर, बस आदि) देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल प्वाइंट होकर बायपास पर प्रवेश कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगे।

खंडवा-देवगुराडिया की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे बायपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट एवं लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें-

हनी सिंह इंदौर कॉन्सर्ट: शो खत्म लेकिन विवाद जारी, नगर निगम ने जब्त किया 1 करोड़ का साउंड बॉक्स

दिलजीत दोसांझ के शो का टैक्स अब तक जमा नहीं, नगर निगम कराएगा आयोजकों पर FIR

- Advertisement -spot_img