कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की उम्र में निधन
कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल, सोमवार को निधन हो गया है।
उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में वेटिकन में अंतिम सांस ली।
इस बात की जानकारी ने वेटिकन ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी।
वेटिकन के मुताबिक स्थानीय समयानुसार आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर पोप ने आखिरी सांस ली।
पोप फ्रांसिस काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे डिनर
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को पत्नी और बच्चों के साथ भारत पहुंचे।
वे पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ 4 दिन भारत में रहेंगे. उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है।
वेंस का प्लेन सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. यहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति यहां से अक्षरधाम मंदिर जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को अमेरिकी उपराष्ट्रपति को डिनर करेंगे।
MEA Spopkesperson Randhir Jaiswal tweets, “A very warm welcome to Vice President JD Vance,Second Lady of the US Usha Vance, & the US delegation to India, received by Minister of Railways and I&B Ashwini Vaishnaw at the airport. The Official Visit (21–24 Apr) spanning Delhi,… pic.twitter.com/xQIj3HgpVb
— ANI (@ANI) April 21, 2025
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे
कनाडा में फिर हिंदू मंदिर पर हमला (Attack On Hindu Temple in Canada) हुआ है।
खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों ने ब्रिटिश कोलंबिया स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple) को निशाना बनाया है।
खालिस्तानी उग्रवादियों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे।
ब्रिटिश कोलंबिया स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुए हमले की कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या, जमशेदपुर में गाड़ी से उतरते ही गोलियों से भूना
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या (Vinay Singh Murder) कर दी गई है।
झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) में बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी।
विनय सिंह निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही विनय सिंह अपनी गाड़ी से उतरे, उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या से नाराज क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डिमना चौक और एनएच-33 को जाम कर दिया।
ग्वालियर- ठेले वाले के अकाउंट में 30 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन
ग्वालियर में अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल ठगी का खुलासा हुआ है।
उज्जैन के नागदा में बंधन बैंक के अफसर और कर्मचारियों ने फर्जी बैंक अकाउंट बनाए, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगों ने धोखाधड़ी के लिए किया।
इन बैंक कर्मचारियों ने जरूरतमंद लोगों को 1 हजार रुपए का लालच देकर उनके नाम पर अकाउंट खुलवाया और पासबुक व एटीएम कार्ड अपने पास रखे।
ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर नागदा, उज्जैन और रतलाम से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
MP के 6 शहरों में जल्द दौड़ेंगी ई-बसें: जानें कितना होगा किराया
मध्यप्रदेश के 6 शहरों में इसी साल सितंबर और अक्टूबर से इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी।
इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर के लिए आवंटित की गई बसों में से 472 बसें मिडी ई-बस (26 सीटर) और 110 मिनी ई-बस (21 सीटर) रहेंगी।
ई-बसों का किराया मौजूदा चल रही सिटी बसों के किराए से काफी कम होगा।
ई-बसों को चलाने और उनके रखरखाव का जिम्मा ग्रीन सेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है।
ओबीसी को 27% आरक्षण के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर पिटीशन पर सुनवाई
मप्र में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ लगाई गई 52 ट्रांसफर पिटीशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
इन याचिकाओं को एमपी हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर किया गया है। आज दोपहर बाद इन याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
कमलनाथ सरकार ने 2019 में ओबीसी वर्ग का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया था।
इसके बाद विधानसभा में इससे जुड़े विधेयक को पारित कर दिया गया।
2 सितंबर 2021 को सामान्य प्रशासन विभाग ने ओबीसी को भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण देने का सर्कुलर जारी किया था।
इसके खिलाफ यूथ फॉर इक्वेलिटी संगठन हाईकोर्ट गया। 4 अगस्त 2023 को हाईकोर्ट ने सरकार के सर्कुलर पर रोक लगा दी।
Raisen Accident: रायसेन में खाई में गिरी गाड़ी, 6 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक तूफान गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में उसमें सवार 6 लोगों की मौत की सूचना है।
यह परिवार बिहार में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर इंदौर आ रहा था।
घटना में दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
CM मोहन ने शिप्रा नदी में लगाई डुबकी: जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत की रामघाट की सफाई
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सोमवार को उज्जैन के मां शिप्रा नदी के रामघाट पहुंचे।
उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घाट की सफाई की।
इसके बाद मां शिप्रा में स्नान के लिए डुबकी लगाई और मां शिप्रा का पूजन अभिषेक किया।
झारखंड में 8 नक्सलियों का एनकाउंटर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक करोड़ इनामी विवेक दस्ते को भी मार गिराया
झारखंड के बोकारो में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई में 8 नक्सलियों को मार गिराया है.
मुठभेड़ अभी भी जारी है, और कई नक्सलियों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है.
मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित नक्सली विवेक भी शामिल है.
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से एक SLR, दो इंसास राइफल और एक पिस्टल बरामद की है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
Kuno के बाद गांधी सागर अभयारण्य में दौड़ेंगे चीते: CM डॉ मोहन ने खुले बाड़े में छोड़ा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मालवा क्षेत्र के मंदसौर में गांधी सागर अभयारण्य की भूमि पर प्रभास और पावक चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा।
चीतों के फर्राटे के साथ मालवा की भूमि के लिए ऐतिहासिक दिवस के रूप मे दर्ज हो गया।
देश में पहली बार अंतर्राज्यीय स्तर पर चीतों का पुनर्वास हुआ है। यह दोनों चीते श्योपुर कूनो से मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य पहुंचे।
यहां पर्याप्त संख्या में चीतल चिंकारा और छोटे जानवर हैं।
दोनों 6 वर्षीय युवा चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान में खुले में ही घूम कर शिकार कर रहे थे। इसलिए इन्हें सीधे खुले बाड़े में छोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में सबसे अधिक सफल मध्यप्रदेश में हुआ है।
पुनर्वास के बाद श्योपुर के कूनो में दुनिया में सबसे अधिक चीतों का जन्म हुआ है।
मालवा की भूमि पर हम चीतों का स्वागत करते हैं। चीतों के आने से मंदसौर और नीमच जिलों मे पर्यटन की संभावनाओं को पंख लग जायेंगे।
महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे साउथ सुपर स्टार ‘यश’: भस्म आरती में हुए शामिल
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह साउथ सुपरस्टार और KGF फिल् फेम एक्टर यश (Yash) पहुंचे।
इस दौरान वे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और उनका आशीर्वाद लिया।
यश मंदिर में धोती और सोला पहनकर पहुंचे आए थे।
करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की आरती में रमे हुए दिखाई दिए।
आरती के बाद महाकाल मंदिर समिति की ओर से यश को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Rocking star @TheNameIsYash Boss at Ujjain Mahakal Temple 🙏 #Yash #YashBOSS #ToxicTheMovie #Toxic pic.twitter.com/mQA3oWFiCt
— Mukesh Nekkaradka (@MNekkaradka) April 21, 2025
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
MP वेदर: पारा 40 डिग्री पार, दिन के साथ रातें भी हुईं गर्म
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है।
रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 40 शहर ऐसे रहे, जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। यहां दिन के साथ रातें भी गर्म हो गई हैं।
सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आसमान साफ होने का अनुमान जताया है।
इससे पूरे प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा रहेगा।
मंगलवार से 10 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट भी है।