Mahesh Babu ED Summon: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ED का समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को नोटिस जारी किया है।
ईडी ने साईसूर्या डेवलपर्स और सुराना प्रोजेक्ट मामलों में उन्हें नोटिस जारी किया।
महेश बाबू इन दोनों ऑर्गेनाइजेशन के प्रवक्ता हैं।
ईडी ने उन्हें इन्वेस्ट के लिए प्रभावित करने के आरोप में ये नोटिस जारी किए।
नोटिस भेजते हुए ईडी ने इस महीने की 27 तारीख को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
रिपोर्ट के अनुसार महेश ने साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप द्वारा शुरू की गई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को सपोर्ट किया, लेकिन इन ग्रुप के कस्टमर को धोखा दिया है।
इसीलिए उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोटिस जारी किया गया है।
पीएम मोदी 2 दिन के सऊदी अरब दौरे पर, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे
PM Modi Saudi Arabia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज से सऊदी अरब के दो दिन के दौरे पर रहेंगे।
उनके तीसरे कार्यकाल में यह पहली सऊदी यात्रा है।
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman Al Saud) ने पीएम मोदी को सऊदी आने का न्योते दिया था।
मोदी 22 अप्रैल को सऊदी के जेद्दाह शहर पहुंचेंगे।
दोनों नेताओं के बीच योग, मीडिया और खेल समेत कई मामलों को लेकर MoU साइन हो सकते हैं।
कर्नाटक पूर्व DGP मर्डर केस: बेटी-पत्नी गिरफ्तार
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेटी को भी अरेस्ट किया गया है।
पुलिस सोर्स के मुताबिक घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी।
पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के पूर्व DGP इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए गए।
इस वारदात के दौरान बेटी कृति भी वहीं मौजूद थी।
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की जमानत याचिका पर फैसला आज
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय की कोर्ट में मंगलवार को फैसला सुनाया जाएगा।
ईडी ने शर्मा और उसके सहयोगियों के खिलाफ 8 अप्रैल मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश किया था।
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उनके सहयोगी शरद जायसवाल की ओर से सोमवार को प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी) की कोर्ट में जमानत आवेदन फाइल किया गया।
18वें अपर सत्र एवं विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की कोर्ट इस जमानत आवेदन पर फैसला मंगलवार को सुनाएगी।
33 आईएएस अधिकारियों के तबादले, डीएम-कमिश्नर समेत कई जिम्मेदारियों में बदलाव
IAS transfer: सोमवार 21 अप्रैल 2025 की रात यूपी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।
यहां 33 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला (IAS Transfer) किया गया।
इस फेरबदल में कई जिलों के जिलाधिकारी (District Magistrates) और मंडलायुक्त (Commissioners) बदले गए हैं।
मुख्यमंत्री सचिवालय में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
वाराणसी के मंडलायुक्त (Commissioner) रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने सूचना निदेशक शिशिर सिंह को हटाकर विशाल सिंह को मिली नई जिम्मेदारी सौंपी है।
MP में 35 पंचायत सीईओ के ट्रांसफर, भोपाल, जबलपुर के अफसरों की ग्रामीण इलाकों में पोस्टिंग
मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 35 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEO) का तबादला किया है।
इन जनपद पंचायत सीईओ में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सागर जैसे शहरी कार्यालयों में पदस्थ 22 अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है, जिससे गांवों में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाई जा सके।
लंबे समय से 89 जनपद पंचायतों में सीईओ के पद रिक्त थे, जिसे लेकर विधानसभा में मुद्दा उठा था।
इसके बाद सरकार ने यह तबादले कर कई जनपदों में नई पदस्थापनाएं की हैं।
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, सरकारी भवनों पर आधा झुका रहेगा राष्ट्र ध्वज
Pope Francis Death: भारत सरकार ने सोमवार (21 अप्रेल) को पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया। उनके सम्मान में पूरे भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक रखा जाएगा।
इस दौरान सरकारी भवनों पर लगा राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।
मध्य प्रदेश में कैबिनेट बैठक आज, टाइगर रिजर्व के बफर जोन को लेकर होगा बड़ा फैसला
Mohan Yadav Cabinet Meet: मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व के बफर जोन का विकास किया जाएगा।
इसके लिए वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
साथ ही डायल 100 सेवा के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव भी निर्णय के लिए रखा जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
बच्चों की तस्करी मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिए निर्देश
दिल्ली में नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के मामले में स्वत: संज्ञान लेने के कुछ दिन बाद, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि वह गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने और किडनैप किए गए बच्चों का पता लगाने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएं>
अदालत ने यह भी कहा कि स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है. इसके अलावा, कोर्ट ने अधिकारी को आगे की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए चार हफ्ते का समय निर्धारित किया है.
कानन पेंडारी जू के के White Tiger को टहलते समय आया हार्ट अटैक
कानन पेंडारी जू के सफेद बाघ आकाश ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया।
सुबह जूकीपर केज सफाई के लिए पहुंचा। उसने केज में पानी डाला तो आकाश के शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं हुई।
उसने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
सूचना पर कानन के वन्य प्राणी चिकित्सक डा. पीके चंदन भी पहुंचे।
जांच के बाद उन्होंने बाघ को मृत घोषित कर दिया।
मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें हार्ट अटैक की पुष्टि हुई।
WEATHER UPDATE: 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, 20 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान सहित 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
महाराष्ट्र का चंद्रपुर 45.6° के साथ दूसरे दिन देश का सबसे गर्म जिला रहा है।
मध्य प्रदेश में भी गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को 27 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा।
सीधी फिर 44 डिग्री के तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा।
वहीं, छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 20 राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है।
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।