Chhattisgarh Wife’s Killer: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक आदमी ने अपनी 10वीं बीवी को बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मार डाला।
मारने के बाद उसने बीवी की लाश को जंगल में गाड़ दिया और खुद वहीं सो गया।
दिलचस्प बात ये है कि ये आदमी की लव मैरिज थी।
आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला…
जंगल में सड़े-गले शव से सनसनी
मामला जशपुरनगर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेशा गांव का है।
थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि 20 अप्रैल को पुलिस को सुलेशा के कोटवार सर्वनाथ राम से सूचना मिली थी कि गांव के रोपाक्यारी नदी के किनारे के जंगल में एक महिला की सड़ी हुई लाश मिली है।
सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शव की स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि महिला की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी।
महिला की पहचान बसंती बाई के रूप में हई।
शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका के सिर में गहरे चोट के निशान पाएं जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्व बीएनएस की धार 103 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी पति के कई विवाह करने और पत्नी बसंती के साथ विवाद की बात पता चली।
संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति ढुलु राम (45) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

भागने के शक में की पत्नी की हत्या
पहले तो आरोपी ढुलू राम ने पुलिस को घुमाने की कोशिश की फिर पत्नी की हत्या का अपराध कुबूल कर लिया।
ढुलू राम बताया कि 17 अप्रैल को वह पत्नी बसंती बाई के साथ गांव में अपने भतीजे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था।
यहां से घर लौटा तो पता चला कि शादी घर से उससे पहले आ कर पत्नी कपड़ा, चावल और खाने का तेल लेकर घर से निकली है।
पत्नी के घर छोड़ कर भागने की आशंका पर आरोपी पत्नी का पीछा करते हुए रोपाक्यारी नदी के किनारे के जंगल में पहुंच गया।
यहां घर छोड़ने को लेकर आरोपी और बसंती बाई के बीच विवाद हुआ।
गुस्से में आकर आरोपी ने पास में पड़े पत्थर के टुकड़े से बसंती पर वार कर दिया।
सिर में आए गंभीर चोट की वजह से बसंती की मौके पर ही मौत हो गई।

लाश के पास ही सो गया आरोपी
शराब के नशे में होने के कारण आरोपी ढुलू राम भी वहीं सो गया था।
जब आरोपी की नींद खुली तो उसने शव को गड्ढे में पत्तों से छिपा दिया और चुपचाप घर आ गया।
9 साल में 10 शादियां
आरोपी ढुलू राम का कहना है कि उसने नौ साल के भीतर 10 शादियां की हैं।
उसकी पहली पत्नी का निधन लगभग दो साल पूर्व हुआ है। जबकि दूसरी पत्नी आरोपी के शराब के नशे और मारपीट किये जाने से डर कर भाग चुकी है।
बसंती उसकी 10 वीं पत्नी थी और उसने लगभग 3 साल पहले बसंती से विवाह किया था।

महिलाएं मिलती गई शादी करता गया
एक पत्नी के रहते हुए इतने सारी महिलाओं से विवाह रचाने के संबंध में पूछे जाने पर आरोपी ढुलू राम का कहना है कि महिला से उसका संपर्क होता गया और वह एक के बाद एक विवाह करता गया।
किसी के साथ वह 3 साल रहा, बाकियों में किसी के साथ 6 महीने तो किसी के साथ सालभर रहा और उन्हें छोड़ दिया।
हालांकि, दसवी बीवी को मारने का उसे पछतावा भी है।
आरोपी का कहना है कि बड़ी मुश्किल से उसने 10वीं शादी की थी, लेकिन यह भी बदचलन निकली।
ये घटना पूरे जिले में चर्चा की वजह बनी हुई है।