Homeन्यूज9 साल में की 10 शादियां, फिर दसवी बीवी की बेरहमी से...

9 साल में की 10 शादियां, फिर दसवी बीवी की बेरहमी से की हत्या, जानें पूरा मामला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chhattisgarh Wife’s Killer: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक आदमी ने अपनी 10वीं बीवी को बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मार डाला।

मारने के बाद उसने बीवी की लाश को जंगल में गाड़ दिया और खुद वहीं सो गया।

दिलचस्प बात ये है कि ये आदमी की लव मैरिज थी।

आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला…

जंगल में सड़े-गले शव से सनसनी

मामला जशपुरनगर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेशा गांव का है।

थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि 20 अप्रैल को पुलिस को सुलेशा के कोटवार सर्वनाथ राम से सूचना मिली थी कि गांव के रोपाक्यारी नदी के किनारे के जंगल में एक महिला की सड़ी हुई लाश मिली है।

सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

शव की स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि महिला की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी।

महिला की पहचान बसंती बाई के रूप में हई।

शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका के सिर में गहरे चोट के निशान पाएं जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्व बीएनएस की धार 103 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को आरोपी पति के कई विवाह करने और पत्नी बसंती के साथ विवाद की बात पता चली।

संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति ढुलु राम (45) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Chhattisgarh Wife's Killer, Wife's Killer, Husband killed wife, Chhattisgarh News, CG murder, Chhattisgarh Crime News,
murder of 10th wife

भागने के शक में की पत्नी की हत्या

पहले तो आरोपी ढुलू राम ने पुलिस को घुमाने की कोशिश की फिर पत्नी की हत्या का अपराध कुबूल कर लिया।

ढुलू राम बताया कि 17 अप्रैल को वह पत्नी बसंती बाई के साथ गांव में अपने भतीजे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था।

यहां से घर लौटा तो पता चला कि शादी घर से उससे पहले आ कर पत्नी कपड़ा, चावल और खाने का तेल लेकर घर से निकली है।

पत्नी के घर छोड़ कर भागने की आशंका पर आरोपी पत्नी का पीछा करते हुए रोपाक्यारी नदी के किनारे के जंगल में पहुंच गया।

यहां घर छोड़ने को लेकर आरोपी और बसंती बाई के बीच विवाद हुआ।

गुस्से में आकर आरोपी ने पास में पड़े पत्थर के टुकड़े से बसंती पर वार कर दिया।

सिर में आए गंभीर चोट की वजह से बसंती की मौके पर ही मौत हो गई।

Chhattisgarh Wife's Killer, Wife's Killer, Husband killed wife, Chhattisgarh News, CG murder, Chhattisgarh Crime News,
murder of 10th wife

लाश के पास ही सो गया आरोपी

शराब के नशे में होने के कारण आरोपी ढुलू राम भी वहीं सो गया था।

जब आरोपी की नींद खुली तो उसने शव को गड्ढे में पत्तों से छिपा दिया और चुपचाप घर आ गया।

9 साल में 10 शादियां

आरोपी ढुलू राम का कहना है कि उसने नौ साल के भीतर 10 शादियां की हैं।

उसकी पहली पत्नी का निधन लगभग दो साल पूर्व हुआ है। जबकि दूसरी पत्नी आरोपी के शराब के नशे और मारपीट किये जाने से डर कर भाग चुकी है।

बसंती उसकी 10 वीं पत्नी थी और उसने लगभग 3 साल पहले बसंती से विवाह किया था।

Chhattisgarh Wife's Killer, Wife's Killer, Husband killed wife, Chhattisgarh News, CG murder, Chhattisgarh Crime News,
murder of 10th wife

महिलाएं मिलती गई शादी करता गया

एक पत्नी के रहते हुए इतने सारी महिलाओं से विवाह रचाने के संबंध में पूछे जाने पर आरोपी ढुलू राम का कहना है कि महिला से उसका संपर्क होता गया और वह एक के बाद एक विवाह करता गया।

किसी के साथ वह 3 साल रहा, बाकियों में किसी के साथ 6 महीने तो किसी के साथ सालभर रहा और उन्हें छोड़ दिया।

हालांकि, दसवी बीवी को मारने का उसे पछतावा भी है।

आरोपी का कहना है कि बड़ी मुश्किल से उसने 10वीं शादी की थी, लेकिन यह भी बदचलन निकली।

ये घटना पूरे जिले में चर्चा की वजह बनी हुई है।

- Advertisement -spot_img