Homeन्यूजचिंटू चौकसे-कपिल पाठक विवाद: इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा तो वहां भी...

चिंटू चौकसे-कपिल पाठक विवाद: इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा तो वहां भी कांग्रेसियों ने पीटा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Chintu Choukse Kapil Pathak Video: इंदौर के कांग्रेस पार्षद चिंटू चौकसे और विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक विवाद में एक नया वीडियो सामने आया है।

जिसने इस पूरे विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है।

दरअसल, ये वीडियो भंडारी अस्पताल के बाहर का है, जहां कपिल शनिवार रात को घायल हालत में इलाज कराने पहुंचे थे।

मगर अस्पताल के बाहर ही आरोपियों ने उसके साथ दोबारा मारपीट की।

क्या है वीडियो में

यह वीडियो रात 10.48 बजे का है। इसमें दिख रहा है कि कुछ लोग भागते हुए वहां आए और उन्होंने पाठक परिवार को पीटना शुरू कर दिया।

नगराध्यक्ष मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि यह चौकसे परिवार है और इनके साथ चिंटू भी था और उन्होंने यहां भी कपिल पाठक और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया है।

इस मामले में नगराध्यक्ष मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर इसकी जांच की भी मांग की है।

थाने पहुंचा परिवार, कार्यवाही की मांग

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता पाठक परिवार के साथ विजय नगर थाने पहुंचे और पुलिस कमिश्नर से फुटेज के आधार पर कार्यवाही करने की मांग की।

कपिल की पत्नी विनीता पाठक ने पुलिस को घर और अस्पताल में घटित पूरी घटना बताई।

विनीता ने कहा कि कपिल किसी को पहचान नहीं रहे हैं। उन्हें गंभीर चोट आई हैं।

Chintu Choukse, Kapil Pathak, Indore News, Indore beating video, Congress leader Chintu Chouksey, BJP worker,
Chintu Choukse Kapil Pathak

पानी के टैंकर को लेकर हुआ था विवाद

ये मामला शनिवार रात को शुरू हुआ था।

यहां पानी के टैंकर को हटाने की बात को लेकर हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में रहने वाले कपिल पाठक और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के बेटे-भतीजे के बीच विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ा कि चिंटू चौकसे के परिवार के लोग हाथों में लाठी-डंडे, रॉड आदि लेकर कपिल के साथ मारपीट करने पहुंच गए।

दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

आरोपियों ने कपिल के घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।

 

कपिल के साथ दो बार हुई मारपीट

मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे।

मगर कपिल पाठक को ज्यादा गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद कपिल को भी निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां आरोपी पक्ष के लोग भी इलाज कराने पहुंचे थे।

कपिल को अस्पताल पर देख यहां भी उन्होंने उसके साथ दोबारा मारपीट कर दी थी।

जिसके बाद कपिल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया।

Chintu Choukse, Kapil Pathak, Indore News, Indore beating video, Congress leader Chintu Chouksey, BJP worker,

रविवार को गिरफ्तार हुए थे चिंटू

घटना के बाद हीरानगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर रविवार सुबह नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर लिया।

एमवाय में मेडिकल के बाद एमजी रोड थाने पर ले गए थे।

जहां से पुलिस ने चिंटू चौकसे को कोर्ट पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया था।

Chintu Choukse, Kapil Pathak, Indore News, Indore beating video, Congress leader Chintu Chouksey, BJP worker,
Chintu Choukse

चिंटू चौकसे से मिलने जेल पहुंचे थे कांग्रेस नेता

घटना के बाद कांग्रेस के कई नेता पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की थी।

चिंटू चौकसे को जेल भेजने के बाद कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चिंटू चौकसे से मिलने के लिए जेल भी पहुंचे थे।

जहां उन्होंने चिंटू से मुलाकात की थी।

पुलिस अधिकारी से मिलने पहुंचे थे मिश्रा

सोमवार दोपहर को बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा से मिलने पहुंचे थे।

यहां उन्होंने कपिल के साथ अस्पताल के बाहर भी मारपीट की घटना के बारे में जानकारी दी थी।

साथ ही इस मामले की भी जांच करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए निवेदन किया थ

घटना स्थल पर नहीं थे चिंटू चौकसे कांग्रेस 

सोमवार शाम को कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया था कि एफआईआर में जो मारपीट का समय लिखा है उस वक्त चिंटू चौकसे घटना स्थल पर नहीं थे। वे कहीं ओर थे।

इन सभी पर हुआ है केस

चिंटू चौकसे का साथ ही बेटे ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।

इन सभी पर बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2), 115(2), 333, 324 (4), 191 (2), 191(3) और 190 जैसी आठ धाराओं में केस दर्ज हुआ।

- Advertisement -spot_img