Chintu Choukse Kapil Pathak Video: इंदौर के कांग्रेस पार्षद चिंटू चौकसे और विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक विवाद में एक नया वीडियो सामने आया है।
जिसने इस पूरे विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है।
दरअसल, ये वीडियो भंडारी अस्पताल के बाहर का है, जहां कपिल शनिवार रात को घायल हालत में इलाज कराने पहुंचे थे।
मगर अस्पताल के बाहर ही आरोपियों ने उसके साथ दोबारा मारपीट की।
क्या है वीडियो में
यह वीडियो रात 10.48 बजे का है। इसमें दिख रहा है कि कुछ लोग भागते हुए वहां आए और उन्होंने पाठक परिवार को पीटना शुरू कर दिया।
नगराध्यक्ष मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि यह चौकसे परिवार है और इनके साथ चिंटू भी था और उन्होंने यहां भी कपिल पाठक और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया है।
इस मामले में नगराध्यक्ष मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर इसकी जांच की भी मांग की है।
इंदौर के कांग्रेस पार्षद चिंटू चौकसे और विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक विवाद में नया वीडियो आया सामने, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक की पिटाई #Indore #IndoreNews #ChintuChouksey #KapilPathak #BJP #Congress #Viralvideo #CCTVFootage #MPNews pic.twitter.com/j3UAVOKXY4
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) April 22, 2025
थाने पहुंचा परिवार, कार्यवाही की मांग
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता पाठक परिवार के साथ विजय नगर थाने पहुंचे और पुलिस कमिश्नर से फुटेज के आधार पर कार्यवाही करने की मांग की।
कपिल की पत्नी विनीता पाठक ने पुलिस को घर और अस्पताल में घटित पूरी घटना बताई।
विनीता ने कहा कि कपिल किसी को पहचान नहीं रहे हैं। उन्हें गंभीर चोट आई हैं।

पानी के टैंकर को लेकर हुआ था विवाद
ये मामला शनिवार रात को शुरू हुआ था।
यहां पानी के टैंकर को हटाने की बात को लेकर हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में रहने वाले कपिल पाठक और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के बेटे-भतीजे के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि चिंटू चौकसे के परिवार के लोग हाथों में लाठी-डंडे, रॉड आदि लेकर कपिल के साथ मारपीट करने पहुंच गए।
दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
आरोपियों ने कपिल के घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी।
कपिल के साथ दो बार हुई मारपीट
मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए थे।
मगर कपिल पाठक को ज्यादा गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद कपिल को भी निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां आरोपी पक्ष के लोग भी इलाज कराने पहुंचे थे।
कपिल को अस्पताल पर देख यहां भी उन्होंने उसके साथ दोबारा मारपीट कर दी थी।
जिसके बाद कपिल को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
रविवार को गिरफ्तार हुए थे चिंटू
घटना के बाद हीरानगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर रविवार सुबह नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर लिया।
एमवाय में मेडिकल के बाद एमजी रोड थाने पर ले गए थे।
जहां से पुलिस ने चिंटू चौकसे को कोर्ट पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया था।

चिंटू चौकसे से मिलने जेल पहुंचे थे कांग्रेस नेता
घटना के बाद कांग्रेस के कई नेता पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की थी।
चिंटू चौकसे को जेल भेजने के बाद कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चिंटू चौकसे से मिलने के लिए जेल भी पहुंचे थे।
जहां उन्होंने चिंटू से मुलाकात की थी।
आज प्रदेश प्रभारी श्री हरीश चौधरी जी के साथ इंदौर केंद्रीय जेल पहुंचकर, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री चिंटू चौकसे जी से मुलाकात की.
सच की इस लड़ाई को हम हर हाल में लड़ेंगे!
जनहित के लिए निर्णायक संघर्ष करेंगे!📍इंदौर pic.twitter.com/x7d9zMQpEA
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 21, 2025
पुलिस अधिकारी से मिलने पहुंचे थे मिश्रा
सोमवार दोपहर को बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा से मिलने पहुंचे थे।
यहां उन्होंने कपिल के साथ अस्पताल के बाहर भी मारपीट की घटना के बारे में जानकारी दी थी।
साथ ही इस मामले की भी जांच करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए निवेदन किया थ
घटना स्थल पर नहीं थे चिंटू चौकसे कांग्रेस
सोमवार शाम को कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया था कि एफआईआर में जो मारपीट का समय लिखा है उस वक्त चिंटू चौकसे घटना स्थल पर नहीं थे। वे कहीं ओर थे।
इन सभी पर हुआ है केस
चिंटू चौकसे का साथ ही बेटे ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, रोहन चौकसे, सुभाष यादव, रवि प्रजापत व अन्य अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है।
इन सभी पर बीएनएस की धारा 109, 296, 351(2), 115(2), 333, 324 (4), 191 (2), 191(3) और 190 जैसी आठ धाराओं में केस दर्ज हुआ।