Pahalgam Terrorist Attack: 22 अप्रैल, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप पर हमला किया।
इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। इनमें से दो विदेशी थे।
पहले कहां जा रहा था की हमले में एक पर्यटक की मौत हुई है। लेकिन अब प्रशासन ने 26 मौतों की बात कबूल कर ली है।
कल पहलगाम जाएंगे अमित शाह
घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल पहलगाम जाएंगे।
Amit Shah अभी श्रीनगर में है और मुख्यमंत्री Umar Abdulla और अन्य लोगों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।
पीएम मोदी जो इस वक्त दो दिन के अब दौरे पर हैं। वह लगातार अमित शाह से इस मामले में बातचीत कर रहे हैं।
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला
इस हमले को साल 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
बैसरन घाटी में हुआ हमला
ये हमला मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे बैसरन घाटी इलाके में हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि बैसरन इलाके में पर्यटकों का एक दल घूमने गया था, इसी दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ स्थानीय निवासी भी हैं।
सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है।
#BreakingNews
A terrorist attack has been reported in #Pahalgam, #Kashmir. A female #tourist contacted the Kashmir Police PCR, claiming that terrorists opened fire on their group.Reports suggest 6-7 other tourists may also be injured pic.twitter.com/jkqYaTPhmm— Upma Sharma (@UpmaSharma2608) April 22, 2025
पहले पूछा धर्म, फिर मारी गोली
हमले में राजस्थान से आए टूरिस्ट की मौत हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 आतंकी सेना की वर्दी में आए, पहले उन लोगों ने टूरिस्ट से उनका धर्म पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले।
Pahalgam Terrorist Attack : आतंकियों ने पूछा नाम, हिंदू होने पर मार दी गोली, पहलगाम हमले पर बोले घायल
VC: ©X#JammuKashmir #Pahalgam #PahalgamTerroristAttack #BreakingNews #terrorist #TerrorAttack #IndianArmy pic.twitter.com/83OpGtRgEI— Chautha Khambha (@chauthakhamba) April 22, 2025
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
Details awaited. pic.twitter.com/jlDZ1oubnB
— ANI (@ANI) April 22, 2025
असीम मुनीर के भड़काऊ बयान के बाद हमला
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हाल में पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया था.
इसके तुरंत बाद ही आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है।
सरकारी सूत्रों ने दावा किया है कि यह बहुत साफ था कि असीम मनीर लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकवादी समूहों को जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए उकसा रहा था।
इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा भी कुछ दिनों में शुरू होने वाली है।
इसके अलावा, आतंकियों ने टूरिस्टों को ऐसे समय में निशाना बनाया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम देश सऊदी अरब के दौरे पर गए हैं।
पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने क्या कहा?
इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने एक चैनल से बातचीत में कहा,
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला चिंताजनकर खबर है क्योंकि कुछ दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इसका बेस कैंप पहगाम में ही है।
ज्यादातर आतंकी टूरिस्टों पर हमला नहीं करते हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है।
इससे स्थानीय निवासियों के व्यापार पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि पर्यटकों से ही रोजगार मिलता है।
फायरिंग के बाद लोगों में दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में फायरिंग की तेज आवाजें सुनी गईं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना के बाद से पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में हैं।
#Exclusive Terrorists attacked a group of tourists in Pahalgam South Kashmir, 4 to 5 casualties Reported According to sources… forces rushed to the area #BREAKING #Terrorists #attacked #tourists #Pahalgam #SouthKashmir #BreakingNews pic.twitter.com/Jl9X9sVz80
— JK24x7 News (@JK247News) April 22, 2025
टूरिस्ट के दिल में बैठा डर
इस घटना से पर्यटकों के बीच में दहशत फैल गई है।
दरअसल, समर सीजन की वजह से कई लोग जम्मू-कश्मीर घूमने जा रहे थे।
मगर इस हमले ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है।