Homeन्यूजPahalgam Terror Attack: देखें हमले के शिकार लोगों की पूरी लिस्ट, इस...

Pahalgam Terror Attack: देखें हमले के शिकार लोगों की पूरी लिस्ट, इस राज्य के सबसे ज्यादा लोग मारे गए

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pahalgam Attack Killed People List: 22 अप्रैल, मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं करीब 20 लोग घायल हैं।

मरने वालों में देश के कई राज्यों के लोग शामिल है जो समर वेकेशन के लिए पहलगाम आए थे।

मृतकों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के नाम भी शामिल हैं।

लोकल पुलिस ने आतंकिय़ों के हमले में मारे गए लोगों की मौत की सूची जारी की है।

जान गंवाने वाले सभी 26 लोगों की लिस्ट सामने आ चुकी है। इसी के साथ प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

किस राज्य के कितने लोग मारे गए, यहां देखें…

जारी लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मरने वाले पर्यटक महाराष्ट्र के हैं।

इसके बाद गुजरात-कर्नाटक से 3-3 लोगों की मौत हुई हैं।

इनके अलाव छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, केरल, चंडीगढ़, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश के लोग भी मारे गए हैं।

Pahalgam Terror Attack, Killed People List, How many killed in Pahalgam Attack, Pahalgam helpline number,
Pahalgam Attack Killed People List

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के पर्यटक भी मारे गए

आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की भी मौत हो गई है।

वह अपनी पत्नी का जन्मदिन के लिए कश्मीर मनाने गए थे। सुशील एलआईसी के ब्रांच मैनेजर थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

वहीं छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत

इस आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत हो गई।

हेमंत सुहास जोशी और संजय लक्ष्मण लाली मुंबई के रहने वाले थे। जबकि अतुल श्रीकांत मोनी, संतोष जागड़ा, कस्तुबा गान्वोते भी महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

Pahalgam Terror Attack, Killed People List, How many killed in Pahalgam Attack, Pahalgam helpline number,
Pahalgam Attack Killed People List

गुजरात के 3 लोगों की मौत

गुजरात के 3 लोगों की मौत हो गई है. इसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

गुजरात के भावनगर के रहने वाले यतेश परमार और उनके बेटे सुमित परमार की मौत हो गई है।

इनके अलावा सूरत के शैलेषभाई हिम्मतभाई कलाथिया भी मारे गए हैं।

Pahalgam Terror Attack, Killed People List, How many killed in Pahalgam Attack, Pahalgam helpline number,
Pahalgam Attack Killed People List

सिर्फ आदमियों को बनाया निशाना

हमले में बचे लोगों ने बताया कि हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया।

खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की। जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई।

महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी के पापा को आतंकियों ने उनके सामने ही तीन गोली मारी।

हमले में बचकर निकली पल्लवी के मुताबिक आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार लोगों ने पर्यटकों पर हमला किया था।

पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है, उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना।

Pahalgam Terror Attack, Killed People List, How many killed in Pahalgam Attack, Pahalgam helpline number,
Pahalgam Attack Killed People List

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

इससे लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हालचाल जान सकते हैं। मदद के लिए निम्न नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

इमरजेंसी कंट्रोल रूम- श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651
आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623

अनंतनाग पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए।

मोबाइल नंबर 9596777669 और फोन नंबर 01932225870 
इसके साथ ही 9419051940 नंबर पर व्‍हॉट्सएप किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें-

TOP NEWS: अमित शाह ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि, पढ़ें पहलगाम हमले से जुड़ी सभी अपडेट

Pahalgam Terror Attack: इंदौर के सुशील नाथेनियल की मौत, धर्म क्रिश्चियन बताया तो चला दी गोलियां

लेफ्टिनेंट विनय के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोईं पत्नी हिमांशी, तस्वीरें देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

‘धर्म के आधार पर हत्या’: पहलगाम हमले पर भड़के प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर बाबा, बोलें- ईट का जवाब पत्थर से दें

- Advertisement -spot_img