Pradeep Mishra Dhirendra Shastri: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या से पूरा देश गुस्से में है।
इसी बीच हमले को लेकर सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है जो चर्चा में है।
दोनों बाबाओं का मानना है कि इस हमले में हिंदुओं को धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया है।
पहलगाम की घटना दुखद
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुधवार को मधेपुरा बिहार में कथा के दौरान कहा कि पहलगाम की घटना बहुत दुखद है, जहां आतंकवादी धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने बंगाल की घटनाओं का भी जिक्र किया, जहां हिंदुओं को उनके घरों से खींचकर गोली मारी जा रही है।

हिंदू के नाम पर कलंक 200 सांसद
कथावाचक ने हाल ही में संसद में वक्फ बिल पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए विपक्षी सांसदों की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि 200 विपक्षी सांसद रातभर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे, जो हिंदुओं के लिए शर्मनाक है।
ये हिंदू के नाम पर कलंक हैं। इन सभी सांसदों को ले जाकर कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए।
हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए
पंडित मिश्रा ने कहा कि हर हिंदू के घर में हथियार होने चाहिए और उन्हें उनका इस्तेमाल करना आना चाहिए।
उन्होंने तर्क दिया कि जब सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना हथियार के नहीं है, तो हिंदुओं के घर भी बिना हथियार के नहीं होने चाहिए।
अब तुम्हारे बेटे बेटियों को शस्त्र चलाना आना चाहिए। बेटों को भी शास्त्र चलाना सिखाओ और बेटियों को भी शस्त्र चलाना सिखाओ।

हिंदुस्तान में हिंदू होने पर खतरा : धीरेंद्र शास्त्री
इससे पहले जाने माने कथा वाचक बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की भी पहलगाम हमले पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा ”पहलगाम में जो घटना घटी, वो इस सदी की सबसे निंदनीय घटना है।
हिंदुस्तान में हिंदू होना अगर घातक हो जाए तो इससे बड़ा दुर्भाग्य नही हो सकता।
अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ गया है।
‘आतंकियों ने ये नहीं पूछा कि तुम ओबीसी हो, एससी, एसटी या सवर्ण’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, आतंकियों ने ये नहीं पूछा कि तुम ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो या सेवक हो.
उन्होंने ये नहीं पूछा कि तुम एससी हो, एसटी हो, ओबीसी हो या सवर्ण।
उन्होंने ये नहीं पूछा कि तुम तमिल बोलते हो, मराठी बोलते हो, गुजराती बोलते हो या पंजाबी।
उन्होंने सिर्फ ये पूछा कि तुम हिंदू हो? और गोली मार दी।”
इन दोनों बाबाओं के बयानों की चर्चा इस वक्त पूरे प्रदेश में हो रही है।