Homeलाइफस्टाइल30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, ऑनलाइन होगा Registration

30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, ऑनलाइन होगा Registration

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Kailash Mansarovar Yatra 2025:  उत्तराखंड सरकार और भारतीय विदेश मंत्रालय ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून 2025 से शुरू होगी।

कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के निलंबन के बाद यह यात्रा फिर से आयोजित की जाएगी।

आखिरी बार ये यात्रा 2019 में हुई थी।

इस बार ऑनलाइन होगा सारा प्रोसेस

इस बार यात्रा के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

यात्रा का मार्ग और बैच

इस वर्ष यात्रा दो मार्गों से होगी:

  1. लिपुलेख दर्रा (उत्तराखंड): 5 बैच (प्रत्येक में 50 यात्री)

  2. नाथू ला दर्रा (सिक्किम): 10 बैच (प्रत्येक में 50 यात्री)

कुल 750 तीर्थयात्री (250 उत्तराखंड मार्ग से और 500 सिक्किम मार्ग से) इस पवित्र यात्रा पर जाएंगे।

यात्रा कार्यक्रम और महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • पहला दल: 30 जून को दिल्ली से रवानगी, 10 जुलाई को चीन प्रवेश

  • अंतिम दल: 22 अगस्त को भारत वापसी

  • कुल अवधि: प्रत्येक दल के लिए 22 दिन

आवेदन प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइटhttps://kmy.gov.in पर जाएँ।

  2. रजिस्ट्रेशन: नया अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें।

  3. फॉर्म भरें: व्यक्तिगत विवरण, मेडिकल रिपोर्ट और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  4. शुल्क जमा करें: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

  5. चयन प्रक्रिया: लॉटरी सिस्टम के माध्यम से चयन किया जाएगा।

यात्रा की तैयारी और स्वास्थ्य जाँच

  • सभी यात्रियों का दिल्ली और गुंजी में मेडिकल टेस्ट होगा।

  • उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है।

कैलाश मानसरोवर का धार्मिक महत्व

कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील हिंदू, बौद्ध और जैन धर्म के लिए पवित्र स्थल हैं।

मान्यता है कि यहां भगवान शिव का निवास है और इसकी परिक्रमा तथा मानसरोवर में स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पुनर्आयोजन भारत-चीन संबंधों में सुधार का संकेत भी माना जा रहा है।

- Advertisement -spot_img