ICC Men’s T20 World Cup 2024 अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के लिए डेडलाइन 1 मई रखी गई है, जिसका भारतीय क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मौजूदा IPL 2024 को देखते हुए हम आपको बताएंगे कि कौन से वे प्लेयर्स हैं जिन्हें इस T20 World Cup में भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करने का मौका मिल सकता है।
Batter (5): कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखकर यही लग रहा है कि इनका वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रहना तय है।
वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है, लेकिन इनमे से किसी एक को मौका मिल सकता है। इनके साथ ही शानदार फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 5 नंबर के बैटर शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है।
Wicket-keeper (2): विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत चोट से वापसी के बाद जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं जिनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन, उनके साथ संजू सैमसन/ ईशान किशन/ केएल राहुल में से कोई एक और खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना सकता है।
All-rounder (3): जब-जब ऑलराउंडर्स की बात आती है तो सबके दिमाग में एक ही नाम आता है हार्दिक पांड्या। हार्दिक पांड्या अभी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं।
उनके बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा की भी एंट्री तय है। अगर एक और ऑलराउंडर की जरूरत पड़ती है तो अक्षर पटेल भी नजर आ सकते हैं।
Fast Bowlers (3): तेज गेंदबाजी यूनिट को जसप्रीत बुमराह लीड करते नजर आएंगे और उनका साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह की जगह लगभग पक्की लग रही है। वहीं मोहम्मद शमी को भी तीसरे गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
हालांकि मोहम्मद शमी अभी NCA बैंगलुरू में रिकवरी में लगे हुए हैं, यदि वे रिकवर नहीं हो पाते हैं तो मोहम्मद सिराज को भी स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
Spinners (2): बतौर स्पिनर शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव कमान संभालते नजर आ सकते हैं और उनके साथ यूजवेंद्र चहल को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। कई दफा हो सकता है कुलचा साथ में खेलते नजर आएं।
संभावित स्क्वॉड:
- रोहित शर्मा (कप्तान),
- यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल,
- विराट कोहली,
- सूर्यकुमार यादव,
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
- संजू सैमसन(विकेटकीपर),
- शिवम दुबे,
- हार्दिक पांड्या,
- रवींद्र जडेजा,
- अक्षर पटेल,
- कुलदीप यादव,
- जसप्रीत बुमराह,
- अर्शदीप सिंह,
- युजवेंद्र चहल,
- मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी
चौथा खम्भा Playing XI:
- रोहित शर्मा,
- विराट कोहली,
- सूर्यकुमार यादव,
- शिवम दुबे,
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
- हार्दिक पांड्या,
- रवींद्र जडेजा,
- कुलदीप यादव,
- अर्शदीप सिंह,
- जसप्रीत बुमराह,
- मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज