Homeन्यूजपकड़े गए अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी भाई-बहन: कराची में हुआ...

पकड़े गए अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी भाई-बहन: कराची में हुआ था जन्म, जानें पूरा मामला

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pakistani Sibling Fake Id: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया था।

कई पाक नागरिकों ने तो इस फैसले पर अमल किया मगर कुछइस फैसले को न मानते हुए गलत तरीके से भारत में रहने की कोशिश कर रहे हैं।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों (भाई-बहन) को गिरफ्तार किया है।

इन पर भारतीय नागरिकता के बिना फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनवाने का आरोप है।

ये दोनों पाकिस्तान के कराची में पैदा हुए थे और भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे थे।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

जांच अभियान के दौरान पकड़े गए

दरअसल, रायगढ़ पुलिस बाहरी राज्यों से आए लोगों की जांच कर रही थी।

इसी बीच जूटमिल थाने को खबर मिली कि गांव कोडातराई में याकूब शेख के घर पर दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।

Raigad fake voter id case, Chhattisgarh police, siblings from Karachi, Pakistani nationals in India,
Pakistani sibling arrested

भाई-बहन ने बनवाया फर्जी वोटर कार्ड

पुलिस ने पूछताछ में पाया कि इफ्तिखार शेख (29 वर्ष) और अर्निश शेख (25 वर्ष) ने भारतीय नागरिकता न मिलने के बावजूद मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया था।

पासपोर्ट और वीजा वैध, लेकिन वोटर आईडी गलत

जब पुलिस ने जांच की तो उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) तो सही पाया गया, लेकिन उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म-6 में झूठी जानकारी देकर वोटर आईडी बनवाया था।

क्यों नहीं मिली थी भारतीय नागरिकता?

दरअसल इन दोनों भाई-बहन की मां पाकिस्तानी थीं और उनकी शादी भारत के याकूब शेख से हुई थी।

हालांकि, वह डिलीवरी के लिए पाकिस्तान गई थीं, जहां इन दोनों का जन्म लांडी, कराची में हुआ।

इस वजह से उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली।

Gulf Countries Bans Pakistan

किन कानूनी धाराओं में हुआ केस?

पुलिस ने इफ्तिखार और अर्निश के खिलाफ धारा 199, 200, 419, 467, 468 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

ये धाराएं जालसाजी, धोखाधड़ी और गलत जानकारी देकर दस्तावेज बनवाने से जुड़ी हैं। अभी दोनों को जेल भेज दिया गया है।

रायगढ़ में चल रहा सर्च ऑपरेशन

हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी नागरिकों की जांच की जा रही है।

रायगढ़ पुलिस ने भी इंदिरा नगर और आसपास के इलाकों से 50 लोगों को हाल में ही जांच के लिए बुलाया था, जिनमें ज्यादातर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के थे।

Gulf Countries Bans Pakistan

पुलिस की चेतावनी

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

- Advertisement -spot_img