Muslim Policeman Beaten: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 27 अप्रैल की रात शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के जवान की पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है, जिसमें कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की “डबल इंजन सरकार” (केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार) पर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
ये घटना इसलिए भी विचलित करने वाली है कि जिस पुलिसकर्मी को पीटा गया वो मुस्लिम था और जब उसे बचाने उसके साथ आए तो आरोपियों ने कहा कि तुम लोग हिंदू भाई हो हट जाओ।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
कार में बैठकर शराब पीने से रोका तो की मारपीट
शनिवार रात करीब 2 बजे जीआरपी की टीम स्टेशन परिसर में दुकानें बंद कराने पहुंची थी।
तभी कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे।
जब पुलिस ने उन्हें हटने को कहा, तो युवक बहस करने लगे और हाथापाई शुरू हो गई।
मुस्लिम पुलिसकर्मी पीटा, वर्दी फाड़ी
आरोपियों ने हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान को पीटा और उनकी वर्दी फाड़ दी।
साथ ही धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक बयान भी दिए।
मदद करने वालो को बोला- तुम हिंदू हो हट जाओ
जब अन्य पुलिसकर्मी नजर दौलत खान को बचाने के लिए आए, तो एक आरोपी ने कहा – “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ।”
मामले की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिस की जीप का दरवाजा खोलकर जवानों से मारपीट कर रहे थे।
राजधानी के बीचों-बीच रानी कमलापति स्टेशन पर पुलिसकर्मियों को शराबियों ने पीट-पीटकर बेइज्जत कर दिया और बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी रही!
ये घटना साबित करती है कि मोहन सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। पुलिसकर्मी अपमानित हो रहे हैं, अपराधी खुलेआम हंस… pic.twitter.com/F64mzlXr98
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 27, 2025
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एमपी कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने ट्वीट कर कहा – “शिवराज-मोदी राज में कानून नहीं, धर्म की पहचान जिंदा की जा रही है।
गुंडे पुलिस पर हमला कर रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है। यह ‘डबल इंजन’ नहीं, ‘डबल स्टैंडर्ड’ सरकार है।”

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा – “जिन गुंडों की रूह कांपनी चाहिए, वो पुलिस को पीट रहे हैं। यह सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है।”

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
बीजेपी खामोश
भाजपा की ओर से अभी तक कोई बड़ा बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी के स्थानीय नेता कहते हैं कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लेगी।
यह घटना मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
विपक्ष का आरोप है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि सरकार का दावा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।