Chardham Yatra 2025: शुरू हुई चारधाम यात्रा, सुबह 11:55 बजे खुलेंगे यमुनोत्री के कपाट
आज से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। आज गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खुलें।
वहीं यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर खुलेंगे।
केदारनाथ (Kedarnath Dham) धाम के कपाट भक्तों के लिए 2 मई 2025, शुक्रवार को सुबह 7 बजे तक खुलेंगे।
गंगोत्री धाम में पूजा के दौरान हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। CM पुष्कर सिंह धामी भी गंगोत्री धाम पहुंच गए हैं।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami arrived at Gangotri Dham and offered prayers
On the auspicious occasion of Akshaya Tritiya today, the doors of Yamunotri Dham and Gangotri Dham have been opened for the devotees. pic.twitter.com/6oqTPdgCZx
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पाकिस्तान पर हमले को लेकर आज बड़ा फैसला ले सकते हैं पीएम मोदी
Modi Cabinet Meeting: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज बुधवार (30 अप्रैल) को होगी।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे शुरू हो गई है। आज सुरक्षा मामलों की समिति CCS की भी बैठक होगी।
कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी पाकिस्तान पर हमले को लेकर आज बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
कोलकाता: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, छत-खिड़की से कूदें लोग
Kolkata Hotel Fire Incident: कोलकाता के होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हुए है।
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई।
जान बचाने के लिए लोग छत-खिड़की से कूदते नजर आए लेकिन जमीन पर गिरने के कारण उन लोगों की भी मौत हो गई।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चली है।
कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, हादसे की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।
बाबा रामदेव ने सीएम डॉ मोहन से की मुलाकात: महाकाल के दर्शन भी किए
बाबा रामदेव बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे। जहां वे महाकाल मंदिर पहुंचकर भस्म आरती में शामिल हुए।
नंदी हॉल से भस्म आरती का दर्शन किया और पूरे समय ‘जय श्री महाकाल’ और ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए भक्ति में लीन नजर आए।
आरती के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
शराब कारोबारियों के ठिकानों से ईडी को मिले 7.44 करोड़: भोपाल-इंदौर और मंदसौर में कई व्यापारियों से की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय को मध्य प्रदेश में शराब कारोबारियों के 13 ठिकानों से 7.44 करोड़ रुपए मिले।
ईडी ने राजधानी भोपाल, इंदौर और मंदसौर में शराब व्यापार से जुड़े कई व्यापारियों से पूछताछ की।
इस दौरान आबकारी घोटाले से जुड़े ED को अहम सुराग मिले है।
यह पूरा मामला साल 2017 में आबकारी घोटाले से जुड़ा हुआ है।
‘लाइट बंद करो’ अभियान: वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम बोर्ड की अपील
Waqf Law: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) नए वक्फ कानून के विरोध में आज देशभर में ‘लाइट बंद करो’ अभियान के तहत प्रदर्शन करेगा।
इसके तहत रात 9 बजे से 9:15 बजे तक लोगों को घर-दुकान और ऑफिस में लाइट ऑफ करने की अपील की है।
AIMPLB के ‘वक्फ बचाव अभियान’ का पहला फेज 11 अप्रैल से शुरू हुआ, जो 7 जुलाई यानी 87 दिन तक चलेगा।
इसमें वक्फ कानून के विरोध में 1 करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे, जो PM मोदी को भेजे जाएंगे।
सतना गोलीकांड मामले में TI लाइन अटैच: 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार, 30 हजार का इनाम घोषित
मध्य प्रदेश के सतना में प्रधान आरक्षक को गोली मारने की घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार है।
इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।
आईजी ने आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 12 टीमें लगी हैं।
मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी तलाश की जा रही हैं। एसपी खुद टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
भोपाल रेप-लव जिहाद मामला: पांचवीं पीड़िता सामने आई; राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा जांच
भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुए रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में पांचवीं पीड़िता सामने आई।
युवती ने परिजन के साथ बागसेवनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता भोपाल की रहने वाली है।
आरोपी फरहान के मोबाइल में इस युवती का वीडियो पुलिस को मिला था। कड़ी सुरक्षा में उसके बयान दर्ज किए गए।
पुलिस के मुताबिक मामले में दो और पीड़िता सामने आ सकती हैं।
आरोपियों के मोबाइल से 7 छात्राओं के एक दर्जन से अधिक वीडियो मिले हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले की जांच करेगा। आयोग ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है।
MP वेदर: 40 जिलों में 2-3 मई को बारिश, इससे पहले दो दिन चलेगी लू
मध्यप्रदेश के करीब 40 जिलों में 2 और 3 मई को बारिश हो सकती है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर भी शामिल हैं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ऐसा होगा।
हालांकि, इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को रतलाम, नीमच-मंदसौर में लू का अलर्ट है।
वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में गर्मी का असर बना रहेगा।