Homeलाइफस्टाइलICSE Board Result 2025: 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे चेक...

ICSE Board Result 2025: 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

ICSE Board Result 2025: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई 10वीं (ICSE) और आईएससी 12वीं (ISC) का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है।

छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

नहीं जारी की टॉपर्स की लिस्ट

इस साल भी बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है ताकि छात्रों के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटीशन को रोका जा सके।

पिछले साल भी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी।

बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था।

कैसे चेक करें ICSE/ISC रिजल्ट 2025?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर:
  • CISCE की वेबसाइट पर जाएं।
  • “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपना क्लास (ICSE/ISC) चुनें।
  • यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य डिटेल्स डालें।
  • सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

डिजिलॉकर के जरिए:

  • DigiLocker पर जाएं।
  • CISCE सेक्शन में जाकर अपना रिजल्ट देखें।
  • इंडेक्स नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट प्राप्त करें।

इस साल क्या है नया?

कंपार्टमेंट एग्जाम खत्म:

अब छात्र “सुधार परीक्षा” (Improvement Exam) दे सकते हैं।

अधिकतम 2 सब्जेक्ट्स:

जिन छात्रों को अपने मार्क्स से संतुष्टि नहीं है, वे 2 विषयों में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।

जुलाई 2025 में होगी सुधार परीक्षा: नए अंक ही फाइनल माने जाएंगे।

फरवरी से अप्रैल के बीच हुई थीं परीक्षाएं

ICSE की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थीं,

जबकि ISC 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक चली थीं।

इन परीक्षाओं में देशभर के हजारों छात्रों ने भाग लिया था।

12वीं की परीक्षा में 1.06 लाख जबकि 10वीं की परीक्षा में 2.53 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

10वीं में 33%, 12वीं में 35% पासिंग मार्क्स

एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को ICSE में कम से कम 33% नंबर और ISC में 35% नंबर स्‍कोर करने होते हैं।

ऐसे स्टूडेंट्स, जो मिनिमम मार्क्स स्‍कोर नहीं कर पाते हैं, वे बाद में इंप्रूवमेंट एग्जाम्स में बैठ सकते हैं।

पिछले साल का रिजल्ट

2024 में ICSE 10वीं का पास परसेंटेज 99.47% था, जिसमें लड़कियों का रिजल्ट (99.65%) लड़कों (99.31%) से बेहतर रहा था।

- Advertisement -spot_img