Homeन्यूजBJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन: जिसे समझ रहे थे एसिडिटी वो...

BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन: जिसे समझ रहे थे एसिडिटी वो निकला हार्ट अटैक, CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Narendra Saluja Passed Away: मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे।

नरेंद्र सलूजा हाल ही में सीहोर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई थी।

सीने में दर्द को उन्होंने initially गैस की समस्या समझकर नजरअंदाज किया।

मगर इंदौर लौटने पर उनकी हालत बिगड़ने लगी और वो बेहोश हो गए।

इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नरेंद्र सलूजा की बेटी अमेरिका में हैं, जिनके आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीएम मोहन ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री सीएम मोहन नरेंद्र सलूजा को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-

सुबह किया था आखिरी पोस्ट

नरेंद्र सलूजा के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से आज सुबह ही एक पोस्ट किया गया था, जिसमें उन्होंने सभी को अक्षय तृतीया की बधाई दी थी।

दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे

सलूजा पहले कांग्रेस में कमलनाथ के करीबी रहे और मीडिया समन्वयक की भूमिका निभाई।

25 नवंबर 2022 को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता बने।

BJP spokesperson, Narendra Saluja, Narendra Saluja passed away
Narendra Saluja Passed Away

कांग्रेस छोड़ते वक्त ये कहा था

2022 में कांग्रेस छोड़ते समय उन्होंने कमलनाथ पर सिख विरोधी दंगों का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा था कि “मैं ऐसे नेता के साथ नहीं रह सकता जिसके ऊपर मेरे धर्म के लोगों की हत्या का आरोप हो।

मैं ऐसे व्यक्ति के साथ कभी राजनीति नहीं करूंगा. मैं ऐसी राजनीति और ऐसी पार्टी और ऐसे नेता का ठोकर मारकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में प्रवेश कर रहा हूं।

आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी हित में काम करूंगा।”

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:

नरेंद्र सलूजा के निधन पर कई बड़ी राजनैतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके “असामयिक निधन” पर शोक जताया।

जीतू पटवारी ने भी किया शोक व्यक्त

वहीं भाजपा नेताओं ने उन्हें “सौम्य और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता” बताया।

आशीष अग्रवाल (भाजपा मीडिया प्रभारी) ने उनकी सेवाओं को याद करते हुए लिखा-

नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर भाजपा की आवाज़ बने और मध्यप्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक खालीपन आ गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

- Advertisement -spot_img