Homeन्यूजमई 2025 हॉलीडे कैलेंडर: जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और...

मई 2025 हॉलीडे कैलेंडर: जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और सरकारी ऑफिस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

May 2025 Bank Holiday: मई का महीना आते ही लोग छुट्टियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं।

चाहे बैंकिंग काम हो, स्कूल की छुट्टियाँ हों या सरकारी कार्यालयों का अवकाश – सभी को इन दिनों की जानकारी पहले से चाहिए होती है।

आइए जानते हैं मई 2025 में कौन-कौन से दिन छुट्टी रहेगी।

बैंक अवकाश कैलेंडर मई 2025

  • मई 2025 में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे:
  • रविवार के अवकाश: 4, 11, 18, 25 मई
  • शनिवार के अवकाश: 10 मई (दूसरा शनिवार), 24 मई (चौथा शनिवार)

मई 2025 के प्रमुख सार्वजनिक अवकाश

  • 1 मई (गुरुवार) – मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस
  • 12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा
  • 29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती
  • 30 मई (शुक्रवार) – गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस

इसके अलावा हर शनिवार और अलग-अलग राज्यों में भी विशेष अवकाशों पर छुट्टी रहेगी।

राज्यों के विशेष अवकाश:

  • 1 मई गुरुवार- मजदूर दिवस (गोवा, असम, मणिपुर, केरल, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल)
  • 1 मई गुरुवार- महाराष्ट्र दिवस (महाराष्ट्र)
  • 8 मई गुरुवार- गुरु रवींद्र जयंती (पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा)
  • 12 मई सोमवार- बुद्ध पूर्णिमा (उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, मणिपुर, झारखंड, मिजोरम, तमिलनाडु)
  • 16 मई शुक्रवार- सिक्किम राज्य दिवस (सिक्किम)
  • 26 मई सोमवार- काजी नजरुल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा)
  • 29 मई गुरुवार- महाराणा प्रताप जयंती (राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा)
  • 30 मई शुक्रवार- गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस (पंजाब)

स्कूलों की छुट्टियां

ग्रीष्मकालीन अवकाश: 21 मई से 30 जून तक (अधिकांश राज्यों में)

शेयर बाजार के अवकाश

मई 2025 में शेयर बाजार 9 दिन बंद रहेगा:

8 दिन (शनिवार और रविवार) और 1 मई (मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस)

महत्वपूर्ण सुझाव

  • बैंकिंग काम के लिए छुट्टियों से एक दिन पहले का समय चुनें
  • ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं छुट्टियों में भी उपलब्ध रहेंगी
  • स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की तैयारी पहले से कर लें
  • शेयर बाजार के निवेशक ट्रेडिंग कैलेंडर ध्यान से देखें

ये खबर भी पढ़ें-

NEET परीक्षा के दौरान बिजली गुल! छात्रों ने मोमबत्ती की रोशनी में लिखा पेपर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिली तो नाराज मंत्री ने रात में बुलाई फूड विभाग की टीम, हाथ जोड़ता रहा मालिक

- Advertisement -spot_img