Bhind MLA Ambresh Sharma: भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में एक विधायक ने फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को बंदूक दिखाकर एक युवक की जान बचाई।
यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग विधायक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्या हुआ था?
युवराज सिंह राजावत नामक एक युवक अपनी गाड़ी से परिजनों के साथ भिंड जा रहा था।
तभी रावतपुरा सानी मोड़ पर एक कार ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया।
कार से नकाबपोश युवक उतरे, जिनके हाथों में लाठी-डंडे थे।
उन्होंने युवराज को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी।

विधायक ने दिखाई दबंगई
तभी लहार के विधायक अंबरीश शर्मा वहां से गुजर रहे थे।
उन्होंने गुंडागर्दी देखी तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बाहर निकले।
विधायक ने बदमाशों को ललकारा और गाड़ी से बंदूक निकाल ली।
बदमाशों ने जैसे ही बंदूक देखी, वे डरकर भाग खड़े हुए।

पीछे था पैसों का विवाद
युवराज ने बताया कि उसने शिवम दुबे, सत्यम गोस्वामी, राहुल शर्मा, हर्ष शर्मा और विश्ववेंद्र राजावत से 30 लाख रुपए उधार लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे।
उसने अप्रैल से नवंबर 2024 तक कुल 42 लाख रुपए चुकाए, लेकिन ये लोग 80 लाख की मांग कर रहे हैं।
युवराज ने आरोप लगाया कि जनवरी 2025 में इन लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर जयपुर, खाटू श्याम और धौलपुर घुमाया, साथ ही मारपीट की।
उसने एसपी ऑफिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

विधायक बोले– “क्षेत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं
विधायक अंबरीश शर्मा ने इस घटना के बाद कहा – “क्षेत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर कोई किसी को धमकाता है या डराता है तो
पुलिस से मदद लें, जरूरत पड़ी तो हम खुद मदद करेंगे।”

पुलिस का बयान
लहार टीआई रविंद्र शर्मा ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पीड़ित आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।