HomeTrending NewsTOP NEWS 3 May: रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, पढ़ें 3 मई...

TOP NEWS 3 May: रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, पढ़ें 3 मई की अब तक की प्रमुख खबरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला: जबलपुर के आयुध निर्माण फैक्ट्री के कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है।

दरअसल रक्षा मंत्रालय ने जबलपुर के आयुध निर्माण खमरिया में कर्मचारियों अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।

छुट्टी पर गए अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश मिले हैं।

फैक्टी प्रशासन से चर्चा की तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं देते हुए उत्पादन की अधिकता का हवाला दिया गया है।

निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए छुट्टियां रद्द करने की दलील दी जा रही है।

NEET UG Guidelines: नीट परीक्षा कल, इन बातों को ध्यान रखें परीक्षार्थी

4 मई, रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स के लिए NEET UG प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

विद्यार्थियों को अपने साथ पेन लाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर पेन उपलब्ध कराया जाएगा.

परीक्षार्थियों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या 12वीं कक्षा का प्रवेश पत्र, जिसमें उनकी फोटो हो, में से कोई एक मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य है.

महाराष्ट्र से दुल्हन को लेने आ रही बस पलटी, 1 महिला की मौत, 20 लोग घायल

महाराष्ट्र के वरुड से दुल्हन को ससुराल लेने आ रहा परिवार की बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।

शुक्रवार रात लगभग 11 बजे तिगांव-मारुड़ के बीच स्थित एक अंधे मोड़ पर मिनी बस पलट गई।

बस में सवार 40 में से 20 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक महिला ने इलाज के दौरान पांढुर्णा सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची।

महिला और बच्चों सहित करीब 15 घायलों को तुरंत पांढुर्णा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

8 साल की मासूम से दरिंदगी: मुंहबोले पड़ोसी चाचा ने किया दुष्कर्म

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा ने 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

बताया जा रहा है कि बच्ची जब खेल रही थी, तभी आरोपी उसे उठाकर अपने घर ले गया। इसके बाद दरवाजा बंद कर उसके साथ दरिंदगी की।

बच्ची की चीख सुनकर स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। इसी बीच आरोपी फरार हो गया।

गंभीर हालत मे मासूम बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

MP वेदर: 40 जिलों मे 6 मई तक बारिश का अलर्ट, ओले भी गिरेंगे

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत करीब 40 जिलों में शनिवार को बारिश-आंधी का अलर्ट है।

इनमें से 7 जिले- सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

जिन जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है, उनमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img