Homeन्यूजMP में बाघ का आतंक: बालाघाट में किसान को मार कर खा...

MP में बाघ का आतंक: बालाघाट में किसान को मार कर खा गया टाइगर, गांव में मची दहशत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Balaghat Tiger Attack: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में इन दिनों बाघ हिंसक होते जा रहे हैं।

हाल ही में बांधवगढ़ से टाइगर के हमले की कई खबरे सामने आई थी।

अब मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बाघ ने किसान पर हमला कर उसे मार डाला।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने बाघ के बारे में पहले से चेतावनी मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।

किसान को मारकर खा गया बाघ

वन परिक्षेत्र कटंगी के गोरेघाट सर्किल के एक गांव में किसान प्रकाश पाने (58) अपने खेत में रातभर जंगली सूअरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़ रहे थे।

इसी दौरान शनिवार की अलसुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच बाघ ने किसान को अपना शिकार बना लिया।

सुबह जब वह घर नहीं लौटे, तो उनके बेटे ने खेत की ओर जाकर देखा कि एक बाघ उनके पिता को खा रहा है।

Balaghat tiger attack, Tiger Attack, MP Tiger Attack, Tiger Attack on Farmer, Balaghat News,
Balaghat Tiger Attack

ग्रामीणों ने बाघ को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक किसान के शरीर का निचला हिस्सा खा चुका था।

वन विभाग को सूचना मिलने के बाद भी टीम देरी से पहुंची, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह बाघ पिछले 15 दिनों से इलाके में घूम रहा था और पहले भी कई मवेशियों को मार चुका था।

ग्रामीणों का आरोप – वन विभाग ने नहीं सुनी चेतावनी

गांव वालों का कहना है कि उन्होंने पहले ही वन विभाग को बाघ के बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस लापरवाही के कारण एक निर्दोष किसान की जान चली गई।

इस घटना से पूरे गांव में बाघ की दहशत फैल गई है और ग्रामीणों के दिल में डर बैठ गया है।

ग्रामीणों ने बाघ को गांव से दूर ले जाने की मांग की है।

Balaghat tiger attack, Tiger Attack, MP Tiger Attack, Tiger Attack on Farmer, Balaghat News,
Balaghat Tiger Attack

वन चौकी पहुंचीं पुलिस

कटंगी थाना प्रभारी कौशल सूर्या ने बताया कि ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है।

मृतक का शव बरामद कर लिया गया है।

घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ ही एसडीएम, वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं।

रेंजर बाबूलाल ने बताया कि तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा निवासी प्रकाश पाने के शरीर पर कई जगह गहरे निशान हैं

जांघ के पास का हिस्सा बाघ खा गया है।

Balaghat tiger attack, Tiger Attack, MP Tiger Attack, Tiger Attack on Farmer, Balaghat News,
Balaghat Tiger Attack

बांधवगढ़ में भी बाघ के 4 हमले, 3 लोगों की मौत

इससे पहले उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी बाघ ने एक महीने में 4 लोगों पर हमला किया था, जिसमें एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।

  • 27 अप्रैल को उमरिया निवासी रीता बैगा (38) पिपरिया के पास जंगल में महुआ बीनने गई थी। झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म हो गया था गया।
  • 12 अप्रैल को 12 साल के बच्चे पर हमला हुआ, जिसे बाघ ने झाड़ियों में घसीट लिया। बच्चे का शव एक नाले से बरामद किया गया था। मृतक विजय कोल पिपरिया का रहने वाला था।
  • 2 अप्रैल को महिला पर किया था हमला 2 अप्रैल को भी पनपथा कोर परिक्षेत्र के चंसूरा बीट में रानी सिंह (27) पर बाघ ने हमला किया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
  • 23 मार्च को चरवाहे को बनाया शिकार मवेशी चरा रहे 50 वर्षीय चरवाहे पर बाघिन ने हमला किया था। इससे उसकी मौत हो गई थी।
Balaghat tiger attack, Tiger Attack, MP Tiger Attack, Tiger Attack on Farmer, Balaghat News,
Balaghat Tiger Attack

वन विभाग की प्रतिक्रिया

वन अधिकारी बाबूलाल चढ़ार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने समय पर कार्रवाई नहीं की।

क्या हो सकता है समाधान?

  • वन विभाग को बाघ की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए।
  • ग्रामीणों को जंगल में अकेले जाने से बचना चाहिए।
  • मुआवजे की व्यवस्था तेजी से की जानी चाहिए।
- Advertisement -spot_img