Homeन्यूजपंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर बवाल: महिला सुरक्षा पर बोले- "लड़कियों...

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर बवाल: महिला सुरक्षा पर बोले- “लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तभी सुरक्षित रहेंगी”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pradeep Mishra Navel Controversy: सीहोर (मध्य प्रदेश) के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

इस बार उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक विवादित बयान दिया है।

जयपुर में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान उन्होंने कहा कि “लड़कियों की नाभि अगर ढकी रहेगी, तभी वे सुरक्षित रह सकती हैं।”

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच बहस छिड़ गई है।

क्या कहा प्रदीप मिश्रा ने?

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में महिलाओं के पहनावे और अपराधों के बीच संबंध बताते हुए कहा:

“तुलसी के पौधे की जड़ अगर दिखने लगे, तो वह मर जाता है। ठीक उसी तरह, अगर महिलाओं की नाभि दिखेगी, तो उनकी इज्जत खतरे में पड़ जाएगी।”

“आजकल के फैशन और पहनावे की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। अगर महिलाएं अपनी नाभि ढककर रखेंगी, तो वे सुरक्षित रहेंगी।”

Pradeep Mishra Navel Controversy
Pradeep Mishra Navel Controversy

बच्चों के मोबाइल चलाने पर भी उठाया सवाल

आगे प्रदीप मिश्रा ने कहा- “कोई सरकार अपराध नहीं रोक सकती, यह केवल अच्छे संस्कारों से ही संभव है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल फोन के जरिए बचपन में ही वो सब कुछ सीख रहे हैं, जो जवानी में सीखना चाहिए।

इस वजह से समाज में संस्कारों का ह्रास हो रहा है।

what to do if mobile lost in train

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

पंडित मिश्रा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए हैं।

इस बयान के समर्थकों का कहना है कि प्रदीप मिश्रा के बयान में सच्चाई है और आजकल के कपड़ों की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं।

विरोधियों का मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मेदार उनका पहनावा नहीं, बल्कि पुरुषों की मानसिकता है।

कई यूजर्स ने ट्वीट करके कहा कि “अगर नाभि ढकने से अपराध रुक जाते, तो सारी महिलाएं बुर्का पहन लेतीं!”

pandit pradeep mishra, bageshwar baba, Dhirendra Shastri, angry on pahalgam attack pahalgam attack,

क्या वाकई पहनावा अपराधों की वजह है?

अपराधों का कारण महिलाओं का कपड़ा नहीं, बल्कि पुरुषों की गलत सोच है।

सऊदी अरब जैसे देशों में, जहाँ महिलाएं पूरी तरह ढककर रहती हैं, वहां भी यौन अपराध होते हैं।

इसलिए, महिलाओं को उनके पहनावे के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है।”

बहरहाल पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान ने एक बार फिर “महिलाओं की सुरक्षा और पहनावे” पर बहस छेड़ दी है।

हालांकि, यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि क्या वाकई कपड़े अपराधों की वजह होते हैं या फिर यह पुरुषों की मानसिकता की समस्या है?

- Advertisement -spot_img