निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Shahrukh Khan in Met Gala
मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ। इस साल कई इंडियन सेलेब मेट गाला में शामिल हुए।
Shahrukh Khan in Met Gala
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। वो मेट गाला में पहुंचने वाले पहले इंडियन मेल एक्टर हैं।
Shahrukh Khan in Met Gala
शाहरुख ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ ब्लैक आउटफिट पहना था।
Shahrukh Khan in Met Gala
इसके साथ उन्होंने एक छड़ी और गले में ढेर सारी चेन पहनी हुई थी। शाहरुख ने ब्लैक गॉगल भी पहने थे। उनका स्वैग कमाल का था।
Diljit Dosanjh in Met Gala
इंडियन सिंगर और रैपर दिलजीत दोसांझ मेट गाला में महाराजा अवतार में नजर आए हैं।
Shakira-Diljit Dosanjh Met Gala
व्हाइट सूट में दिलजीत का लुक सिख रॉयल्टी को प्रेजेंट कर रहा था। वो यहां सिंगर शकीरा के साथ भी नजर आए।
Priyanka Chopra in Met Gala
प्रियंका चोपड़ा ने पोल्का डॉट टेलर्ड सूट के साथ हेट पहनी। इसके साथ उन्होंने एमराल्ड नेकपीस पहना है।
Priyanka Chopra in Met Gala
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने ट्विन ड्रेसेस में साथ पोज दिए।
Kiara Advani in Met Gala
कियारा आडवाणी ने मेट गाला के लिए गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया ब्लैक बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर गाउन पहना था।
Kiara Advani in Met Gala
कियारा के गोल्ड प्लेटेट हार्ट शेप वाले कॉर्सेट ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया, बेबी बंप शो करते हुए कियारा काफी प्यारी लग रही थीं।
Kiara Advani in Met Gala
इस ड्रेस का ट्रेल भी काफी सुंदर था। वाइट और ब्लैक के थीम वाला शर्ट डिजाइन ट्रेल पीक फैशन मोमेंट था।
Isha Ambani in Met Gala
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी इस साल मेट गाला में शामिल हुईं।
Isha Ambani in Met Gala
ईशा ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का आउटफिट पहना था और साथ में हैट भी कैरी की थीं।