Virat Kohli Retirement: खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
उन्होंने इसकी सूचना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दे दी है।
हालांकि, BCCI ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है, खासकर इंग्लैंड के आगामी दौरे को ध्यान में रखते हुए।
इससे पहले, रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
अगर कोहली भी रिटायरमेंट लेते हैं, तो भारतीय टेस्ट टीम का मध्यक्रम पूरी तरह अनुभवहीन हो जाएगा।
फैंस को लगा झटका
कोहली के रिटायरेंट की खबरों से क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर विराट के फैंस लगातार पोस्ट कर रहे हैं और ये प्रार्थना कर रहे हैं कि ये खबर सच न हो।

कोहली का टेस्ट करियर – क्या हैं आंकड़े?
- विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 9,230 रन बनाए हैं।
- इनमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।
- हालांकि, पिछले 5 सालों में उनका प्रदर्शन कुछ धीमा रहा है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 शतक ही लगाए हैं।
If #ViratKohli retires, it won’t just be the end of a career. It would mark the close of a transformative chapter in Indian Test cricket.
I hope it’s not true!! pic.twitter.com/o2ip22Q5zK
— ⚡ (@ChingariTweetz) May 10, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप प्रदर्शन का असर?
- कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) में 23.75 के औसत से सिर्फ 190 रन बनाए थे।
- इस सीरीज में वे 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए, जिससे उनकी तकनीक पर सवाल उठे।
- इसके बाद से ही वे टेस्ट क्रिकेट को लेकर मन में दुविधा में थे।
BCCI ने क्यों किया पुनर्विचार का अनुरोध?
- इंग्लैंड दौरा महत्वपूर्ण – अगले महीने भारत का इंग्लैंड दौरा है, जहां टीम को कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी।
- रोहित के बाद नेतृत्व का संकट – अगर कोहली भी चले जाते हैं, तो टीम में अनुभव की कमी हो जाएगी।
- युवा टीम को गाइडेंस की आवश्यकता – गिल, जायसवाल और राहुल जैसे युवाओं को कोहली के अनुभव की जरूरत है।
My man ❤️❤️@imVkohli #ViratKohli #ViratKohli pic.twitter.com/gDyD5ol5qV
— OG (@gani_pspk18) May 10, 2025
क्या IPL 2025 का फॉर्म कोहली को टेस्ट में वापसी के लिए प्रेरित करेगा?
- हालांकि कोहली ने T20I से संन्यास ले लिया है, लेकिन IPL 2025 में वे शानदार फॉर्म में हैं।
- उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
- क्या यह फॉर्म उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए प्रेरित करेगा?
कोहली के बिना भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य
अगर कोहली संन्यास लेते हैं, तो भारतीय टेस्ट टीम का मध्यक्रम पूरी तरह बदल जाएगा।
शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलेगी।
#RohitSharma announced test retirement…
BCCI : Thank you #ViratKohli seeks BCCI for retirement..
BCCI : Please NO, rethink pic.twitter.com/CPrMJTnMBy— ಆಪದ್ಬಾಂಧವ (@DbossD56) May 10, 2025
रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
इससे पहले, रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, वे वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

रोहित का टेस्ट करियर – कैसा रहा प्रदर्शन?
- 67 टेस्ट में 4,301 रन, औसत 40.57
- 12 शतक और 20 अर्धशतक
- घर से बाहर औसत सिर्फ 31.01
- ऑस्ट्रेलिया में औसत 24.38, साउथ अफ्रीका में 16.63
क्यों लिया रोहित ने संन्यास का फैसला?
- इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तानी छिनने की अटकलें
- न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन
- टीम में युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की रणनीति
A leader who shaped a generation!
Thank you for your stride in whites, Rohit! #RohitSharma #19:29 pic.twitter.com/ZNvsGCxR2z— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 7, 2025
Countless memories, magnificent moments.
Thank you, Captain #RohitSharma pic.twitter.com/l6cudgyaZC
— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
क्या भारतीय टेस्ट टीम नए युग में प्रवेश कर रही है?
अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं, तो भारतीय टीम पूरी तरह नए दौर में प्रवेश करेगी।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को अगली पीढ़ी का नेतृत्व संभालना होगा।