Homeन्यूजइंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- पाकिस्तान...

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- पाकिस्तान से पंगा मत लो

और पढ़ें

Indore Bomb Threat: इंदौर के होलकर स्टेडियम और एक अस्पताल को पाकिस्तान के नाम पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है

ये धमकी शनिवार, 10 मई की सुबह मेल के जरिए मिली, जिससे हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने होलकर स्टेडियम की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी मौके पर भेजा गया है।

वहीं, क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम ने ई-मेल की ट्रैकिंग शुरू कर दी है।

धमकी के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।

Indore Bomb Threat, Holkar Stadium, threat of bombing, mail from Pakistani, cyber attack, Indore Police, Indore Police Alert,
Holkar Stadium bomb Threat

मेल में लिखा- पाकिस्तान से पंगा मत लो

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के सीईओ रोहित पंडित को शुक्रवार सुबह 10 बजे एक अज्ञात ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें खुद को पाकिस्तान की स्लीपर सेल का सदस्य बताते हुए गंभीर धमकी दी गई।

मेल के शीर्षक में लिखा है, ‘आपके स्टेडियम में बम विस्फोट होगा।’

नीचे लिखा है, ‘पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ।

पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके ‘अस्पताल’ में बम ब्लास्ट हो सकता है।’

यह संदेश अंग्रेजी में भेजा गया था और इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

Indore Bomb Threat, Holkar Stadium, threat of bombing, mail from Pakistani, cyber attack, Indore Police, Indore Police Alert,
Holkar Stadium bomb Threat

एमपीसीए की शिकायत के बाद तुकोगंज थाने के बल के साथ ही बम निरोधक इकाई ने दो घंटे तक स्टेडियम का मुआयना किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद भी ली जा रही है।

तुकोगंज टीआई को सूचना दी

हमें शुक्रवार सुबह एक ई-मेल मिला है, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बारे में क्राइम ब्रांच और तुकोगंज पुलिस थाने के टीआई को सूचित किया था।

पुलिस का दल जांच करने स्टेडियम आया था। – रोहित पंडित, प्रशासनिक अधिकारी, एमपीसीए, इंदौर

Indore Bomb Threat, Holkar Stadium, threat of bombing, mail from Pakistani, cyber attack, Indore Police, Indore Police Alert,
Holkar Stadium bomb Threat

इंदौर में कब कब मिली बम की धमकियां

  • 12 जून 2024 को इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक मेल आईडी के माध्यम से एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली थी
  • 29 अप्रैल 2024 को भी इसी प्रकार का एक फर्जी मेल इंदौर एयरपोर्ट को प्राप्त हुआ था
  • 18 जून 2024 को भी मध्य प्रदेश के इंदौर भोपाल जबलपुर संत 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है

इन सभी धमकियों में आतंकवादियों की ओर से यह मैसेज आया था कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा और लगातार जिस प्रकार के हालात है उसको लेकर अब इंदौर सहित पूरे देश की पुलिस अलर्ट पर है।

स्कूल को भी आ चुके हैं इस तरह के फर्जी ईमेल

फरवरी 2025 को इंदौर के दो निजी स्कूलों को भी बम से उड़ने की धमकी मिली थी

मामले को गंभीरता से लेते हुए बम स्क्वायड पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जिसमें न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और राव क्षेत्र के एक निजी स्कूलों में आरडीएक्स से बम से उड़ने की धमकी मिली थी।

यह धमकी भरा पत्र तमिल भाषा में लिखा हुआ था जिसको लेकर भी साइबर सेल अब तक जांच कर रही है

- Advertisement -spot_img