indian Army Press Conference: भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस कॉन्फ्रेंस में आर्मी के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी के वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स के एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने जानकारी दी।
एयर मार्शल भारती ने साफ कहा, “हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवादियों से है, पाकिस्तानी सेना से नहीं। लेकिन अगर पाकिस्तानी फौज ने आतंकियों का साथ दिया, तो हमने उन्हें जवाब दिया।”
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, “…It is a pity that the Pakistani military chose to intervene and that for terrorists, and hence we chose to respond…” pic.twitter.com/c3sHHKaRKI
— ANI (@ANI) May 12, 2025
इससे पहले रविवार शाम 6:30 बजे भी इन अधिकारियों ने 1 घंटे 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को शाम 5 बजे संघर्षविराम लागू होने के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।
5 बजे होगी भारत-पाकिस्तान DGMO मीटिंग
भारत-पाकिस्तान सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) की बातचीत आज शाम 5 होगी।
इससे पहले बातचीत दोपहर 12 बजे होने वाली थी। लेकिन इसका समय बदल दिया गया।

DGMO प्रेस ब्रीफिंग की अहम बातें
भारतीय वायुसेना ने कहा: “अगली लड़ाई अलग होगी, हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं”
एयर मार्शल भारती ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से कोई सबूत नहीं आने पर भारत अपने दावों पर कायम है। उन्होंने कहा, “हमें आतंकवादियों के खिलाफ एक मिशन दिया गया था, जिसे हमने पूरा किया। पाकिस्तान अपनी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर था।”
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, “…This was a different kind of warfare and is bound to happen. God forbid, but if we fight another war, that would be completely different from this one. It is a cat-and-mouse game, and we need to be ahead of the… pic.twitter.com/AJTZ3zQrv2
— ANI (@ANI) May 12, 2025
“भय बिन होय ना प्रीत” – तुर्की के ड्रोन पर सख्त संदेश
जब तुर्की के ड्रोन के बारे में पूछा गया, तो एयर मार्शल भारती ने तुलसीदास के दोहे का हवाला देते हुए कहा:
“विनय ना माने जलधि जड़, गए तीन दिन बीत।
बोले राम सकोप तब, भय बिन होय ना प्रीत।”
उन्होंने इशारा किया कि भारत किसी भी तकनीकी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है, चाहे वह किसी भी देश के ड्रोन हों।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor | On being asked about the message being conveyed by using Ramdhari Singh Dinkar’s poem in the video presentation, Air Marshal AK Bharti says, “…’विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’..” pic.twitter.com/WBDdUI47oX
— ANI (@ANI) May 12, 2025
तीनों सेनाएं और BSF ने मिलकर काम किया
एयर मार्शल भारती ने BSF की तारीफ करते हुए कहा कि सीमा पर तैनात जवानों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
उन्होंने कहा, “जब देश एकजुट होता है, तो मिशन जरूर सफल होता है। हम 140 करोड़ भारतीयों को सलाम करते हैं।”
संदेश साफ है: “हम किसी भी लड़ाई के लिए तैयार हैं!”
भारतीय सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भविष्य की किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
जैसा कि एयर मार्शल भारती ने कहा, “हर लड़ाई अलग होती है, लेकिन हमें बस दुश्मन से एक कदम आगे रहना है।”
🧵 Thread: Key Takeaways from MoD’s Press Conference on Operation Sindoor 🇮🇳#OperationSindoor #PressConference #AKBharti Air Marshal AK Bharti #PakistanIndianWar #IndiaPakistanConflict #Hindutva pic.twitter.com/UiaZOoNikh
— Rudra himanshu mishra (@Rudrahimanshum1) May 12, 2025
विराट की तरह, हम भी हर मैच जीतने का जज्बा रखते हैं
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था को समझाते हुए क्रिकेट का उदाहरण दिया:
“जैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अंग्रेज बल्लेबाजों को धूल चटाई थी, वैसे ही हमारी मल्टी-लेयर डिफेंस किसी भी हमले को नाकाम कर देगी।
विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह, हम भी हर मैच जीतने का जज्बा रखते हैं।”
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, “Targetting our airfields and logistics is way too tough… I saw that Virat Kohli has just retired from test cricket; he is one of my favourites. In the 1970s, during the Ashes between Australia and England, two… pic.twitter.com/B3egs6IeOA
— ANI (@ANI) May 12, 2025
हम पूरी तरह तैयार है- सेना
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, ‘यह स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि सभी मिलिट्री बेस, सिस्टम ऑपरेशनल हैं और जरूरत पड़ने पर तैयार और तत्पर हैं।’
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया, ‘नौसेना सर्विलांस, डिटेक्शन में लगी हुई थी। हमने मल्टीपल सेंसर्स और इनपुट्स दिए। हमने उन खतरों को पहचाना, जिन्हें तुरंत न्यूट्रिलाइज्ड किया जाना था।
ड्रोन, हाईस्पीड मिसाइल और एयरक्राफ्ट की जानकारी दी गई, ये एडवांस राडार के जरिए दी गई।
हमारे पायलट रात और दिन में ऑपरेट करने के लिए तैयार थे। हमारे एयरक्राफ्ट कैरियर में मिग-29 एक्शन के लिए तैयार थे। संदिग्ध दुश्मन जहाज को कई सौ किमी. पास आने का मौका हमने पास के सालों में नहीं दिया है।
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti says, “All our military bases, all our systems continue to remain fully operational and ready to undertake any future missions should the need so arise.” pic.twitter.com/HWQwP5ol6Q
— ANI (@ANI) May 12, 2025
आकाश सिस्टम से भी हमलों का जवाब दिया
एयर मार्शल एके भारती ने बताया, हमने सिविलियन और मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को मिनिमम रखी, जबकि पाकिस्तानी सेना लगातार हमले कर रही थी।
आपको पता है कि एयर डिफेंस सिस्टम की हमारे पास वैरायटी है, लो लेवल फायरिंग, सरफेस टु एयर मिसाइल, लॉन्ग और शॉर्ट रेंज मिसाइल शामिल है। हम पर ड्रोन और uav से हमला किया गया है।
पाकिस्तानी हमले के दौरान हमारे सभी सिस्टम एकसाथ एक्टिव हुए, मॉडर्न डेज वार फाइटिंग के लिहाज से ये अहम था। पुराने माने जा रहे एयर डिफेंस सिस्टम ने भी सही तरह से काम किया।
आकाश सिस्टम से भी हमलों का जवाब दिया गया।
पाकिस्तान ने हमले में चाइनीज वेपन इस्तेमाल किए
एयर मार्शल एके भारती ने बताया, ‘पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले में चाइनीज ओरिजन की मिसाइल शामिल थीं,
इनमें लॉन्ग रेंज रॉकेट थे, uav थे, चीनी ओरिजन के कुछ कॉप्टर्स और ड्रोन थे।
इन्हें हमारे एयरडिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।’
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का बयान
पहलगाम हमले का जवाब: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, “In the last few years, the character of terrorist activities have changed. Innocent civilians were being attacked.. ‘Pahalgam tak paap ka ye ghada bhar chuka tha’…” pic.twitter.com/Nr21vVKSTo
— ANI (@ANI) May 12, 2025
100 आतंकियों को ढेर: 7 मई को की गई कार्रवाई में सीमा पार 9 आतंकी कैंप्स को नष्ट किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
इनमें कंधार हाइजैक और पुलवामा हमले में शामिल 3 बड़े आतंकी नेता भी शामिल थे।
पाकिस्तानी सेना की दखलअंदाजी: पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइल हमले कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें हवा में ही मार गिराया।
#WATCH | Delhi: While DGMOs briefing, Indian military shows the debris of Pakistani Mirage pic.twitter.com/VQXL5bG8pZ
— ANI (@ANI) May 12, 2025
एयर मार्शल एके भारती का बयान
“हमारी लड़ाई आतंकियों से है”: एयर मार्शल ने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई पाकिस्तानी सेना के साथ नहीं, बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है।
मुरीदके और बहावलपुर कैंप्स को निशाना: भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर स्थित आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को नष्ट कर दिया। इन पर हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से हमला किया गया।
#WATCH | Delhi | Air Marshal AK Bharti presents the composite picture of targets engaged by the Indian Air Force during #OperationSindoor pic.twitter.com/hBNJAFyLTD
— ANI (@ANI) May 12, 2025
संघर्षविराम और आगे की वार्ता
10 मई को संघर्षविराम के बाद दोनों देशों के DGMO के बीच हॉटलाइन वार्ता हुई।
पाकिस्तान ने भारी नुकसान के बाद संघर्षविराम की गुहार लगाई थी।
भारत ने सशर्त सहमति देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना बंद करे, तो शांति बनी रह सकती है।