Homeन्यूजकर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर फंसे MP के मंत्री विजय शाह,...

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर फंसे MP के मंत्री विजय शाह, फिर दी ये सफाई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vijay Shah Colonel Sophia: मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा हो गया।

इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।”

इस बयान को लेकर सोशल मीडिया और विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद मंत्री को अपनी सफाई देनी पड़ी।

क्या था मंत्री का बयान?

विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।”

शाह ने आगे कहा कि आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।”

मंत्री के इस बयान पर जहां कई लोग हैरान हैं, वहीं इसे महिला अधिकारी और भारतीय सेना के सम्मान के खिलाफ माना जा रहा है।

जिस वक्त वे बोल रहे थे उस समय मंच पर पूर्व महिला मंत्री ऊषा ठाकुर भी मौजूद थी।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पूछा, “क्या यह बयान सरकार के इशारे पर दिया गया था?

अगर नहीं, तो मंत्री और विधायक उषा ठाकुर पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?”

कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

इस बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस ने कहा, “भाजपा की यह घृणित मानसिकता दिखाती है कि वह सेना की महिला अधिकारियों का अपमान कर रही है।”

Tribal Welfare Minister, Vijay Shah, Who is Vijay Shah, Vijay Shah controversial statement, Colonel Sophia Qureshi, Colonel Sophia,
Vijay Shah Colonel Sophia

सोशल मीडिया पर भी हुए ट्रोल

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी #RespectColonelSophia और #VijayShahApologize जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोगों ने मंत्री जी को खूब ट्रोल किया।

Tribal Welfare Minister, Vijay Shah, Who is Vijay Shah, Vijay Shah controversial statement, Colonel Sophia Qureshi, Colonel Sophia,
Vijay Shah Colonel Sophia

मंत्री ने दी सफाई, लेकिन नहीं मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने एक एंजेसी से बात करते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब दिया। मेरा भाषण सेना की बहादुर महिलाओं के सम्मान में था, न कि उनका अपमान करने के लिए।”

हालांकि, उन्होंने माफी नहीं मांगी, जिससे विवाद और बढ़ गया।

Tribal Welfare Minister, Vijay Shah, Who is Vijay Shah, Vijay Shah controversial statement, Colonel Sophia Qureshi, Colonel Sophia,
Vijay Shah

कौन हैं विजय शाह?

डॉ. कुंवर विजय शाह मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

वर्तमान में वे खंडवा की हरसूद सीट से विधायक हैं और मोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री हैं।

हरसूद सीट और खंडवा का इलाका विजय शाह के प्रभाव वाला इलाका माना जाता है।

हरसूद सीट से वे 2008 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। हालांकि, हरदा में जन्मे, विजय शाह 1990 से इस क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह की जान को खतरा, बोले- ‘मेरी पत्नी को विधवा बनाने की धमकी दी’

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया ब्रीफिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनका जन्म मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में हुआ था।

Tribal Welfare Minister, Vijay Shah, Who is Vijay Shah, Vijay Shah controversial statement, Colonel Sophia Qureshi, Colonel Sophia,
Vijay Shah Colonel Sophia

सोफिया का सफर

  • जन्म: 12 दिसंबर 1975, छतरपुर (मध्यप्रदेश)
  • शिक्षा: स्थानीय स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा
  • सेना में प्रवेश: बचपन से ही देशसेवा का जज्बा
  • ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के खिलाफ सफल मिशन में भूमिका

उनके परिवार ने बताया कि सोफिया को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था।

उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, “उसने देश के लिए कुछ बड़ा करने का सपना देखा था और आज वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है।”

छतरपुर के इसी स्कूल में पढ़ीं हैं कर्नल सोफिया

धीरेंद्र शास्त्री ने की कर्नल सोफिया की तारीफ

दूसरी तरफ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कर्नल सोफिया की तारीफ करते हुए कहा,

“कर्नल सोफिया ने साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं। उन्होंने भारतीय सेना में नई मिसाल कायम की है।

बुंदेलखंड की धरती से निकली सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना में अपनी कार्यशैली से एक नई मिसाल कायम की है।” 

Saurabh Murder Case, Blue Drum, Dhirendra Shastri, Aniruddhacharya ji, meerut murder case,
Dhirendra Shastri

मंत्री विजय शाह का बयान राष्ट्रवाद और महिला सशक्तिकरण के बीच एक विवाद बन गया। हालांकि उन्होंने सफाई दी, लेकिन विपक्ष और जनता को यह पर्याप्त नहीं लगा।

- Advertisement -spot_img