HomeTrending Newsअब NIA करेगी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ, सरकार ने बैन...

अब NIA करेगी पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ, सरकार ने बैन किया इंस्टाग्राम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jyoti Malhotra NIA: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

ज्योति पर संदेह है कि वह भारत-पाकिस्तान सीमा और कश्मीर के संवेदनशील इलाकों की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को दे रही थी।

NIA की टीम ने हरियाणा के हिसार से उसे गिरफ्तार कर चंडीगढ़ ले गई, जहां उससे टेरर लिंक और पाकिस्तान यात्राओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

NIA और जम्मू इंटेलिजेंस की संयुक्त जांच

अब NIA और जम्मू इंटेलिजेंस टीम ज्योति से पूछताछ करेगी।

उसके घर से जब्त किए गए दस्तावेजों और डिवाइसों की फोरेंसिक जांच की जा रही है।

Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra arrested, NIA investigation, Pakistan spy, Who is Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra Pakistan,
Jyoti Malhotra Pakistan spy

यह देखा जा रहा है कि क्या वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और क्या उसने भारतीय सीमाओं की संवेदनशील जानकारी लीक की थी।

सोशल मीडिया फॉलोअर्स में उछाल, बैन हुआ अकाउंट

  • ज्योति के गिरफ्तार होने के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रैफिक बढ़ गया।
  • 24 घंटे के भीतर उसके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर 12,000 नए फॉलोअर्स जुड़े।
  • कई यूजर्स ने उसे “पाकिस्तानी खातून” और “देशद्रोही” कहकर ट्रोल किया।
  • इससे पहले उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया था, जहां उसके 1.39 लाख फॉलोअर्स थे।
Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra arrested, NIA investigation, Pakistan spy, Who is Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra Pakistan,
Jyoti Malhotra Pakistan spy

पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर यात्रा

जांच में पता चला है कि ज्योति ने 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर का दौरा किया था।

वह पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक और लद्दाख की पैंगोंग लेक भी गई थी।

पैंगोंग लेक चीन की सीमा से लगी हुई है, जो एक संवेदनशील सैन्य क्षेत्र है।

उसने अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर इन जगहों के वीडियो अपलोड किए थे।

पहलगाम हमले पर सरकार को कोसा

पहलगाम हमले के बाद ज्योति ने अपने वीडियो में भारत सरकार और सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया था।

उसने कहा था, “अगर आतंकवादियों ने हमला किया है, तो यह सरकार की नाकामी है। हम सभी को सतर्क रहना चाहिए था।”

उसके इस बयान पर भी सवाल उठाए गए कि क्या वह आतंकियों को बचाने की कोशिश कर रही थी।

Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra arrested, NIA investigation, Pakistan spy, Who is Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra Pakistan,
Jyoti Malhotra Pakistan spy

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के वीडियो बनाने पर शक

ज्योति ने पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर और राजस्थान के थार रेगिस्तान की सीमा के वीडियो भी बनाए थे।

इन वीडियो में उसने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगी फेंसिंग को दिखाया था।

राजस्थान के एक गांव में उसने महिलाओं से पूछा, “यहां से पाकिस्तान कितनी दूर है? वहां आपका कोई रिश्तेदार है?”

जांच एजेंसियों को शक है कि यह जानकारी पाकिस्तानी एजेंसियों को दी जा रही थी।

Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra arrested, NIA investigation, Pakistan spy, Who is Jyoti Malhotra, Jyoti Malhotra Pakistan,
Jyoti Malhotra Pakistan spy

मार्च 2025 में पाकिस्तान यात्रा

ज्योति मार्च 2025 में पाकिस्तान गई थी, जहां उसने लाहौर, ननकाना साहिब और फर्रुखाबाद का दौरा किया।

उसने पाकिस्तानी पुलिस के साथ चाय पीते हुए वीडियो बनाए और अटारी-वाघा बॉर्डर का फुटेज शेयर किया।

उसके यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े 10 से ज्यादा वीडियो हैं, जिनमें वह पाकिस्तानी ट्रेनों, बाजारों और स्थानीय लोगों के साथ बातचीत दिखाती है।

- Advertisement -spot_img