HomebreakingnewsTOP NEWS: शराब घोटाला मामले में 20 से ज्यादा जगहों पर छापे,...

TOP NEWS: शराब घोटाला मामले में 20 से ज्यादा जगहों पर छापे, पढ़ें 20 May की अब तक की प्रमुख खबरें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 20 से अधिक स्थानों पर EOW के छापे

CG EOW Raid: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई की है।

मंगलवार सुबह से भिलाई, दुर्ग और महासमुंद में 20 से अधिक स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

भिलाई से मिली सूचना के अनुसार, धर्म कांटा कारोबारी अशोक अग्रवाल के आम्रपाली स्थित आवास के अलावा उसके छोटे भाई विनय अग्रवाल, एक और अन्य भाई के घर में छापा पड़ा है।

पाश कालोनी नेहरू नगर निवासी विनय अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का काफी करीबी बताया जा रहा है।

Indore Rajwada Cabinet Meet: इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक

देवी अहिल्याबाई होल्कर (Devi Ahilyabai Holkar) की 300वीं जयंती पर मंगलवार को इंदौर (Indore) में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है।

शहर के जिस हृदय स्थल राजवाड़ा से देवी अहिल्या ने जनविकास व सुशासन की नींव रखी थी, उसी आंगन में ‘मोहन सरकार का दरबार’ पहली बार लगा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Dr Mohan Yadav) अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ इंदौर व प्रदेश के विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

छगन भुजबल महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री बने: मंत्रीपद न मिलने से नाराज थे

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल ने मंगलवार सुबह महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली।

मंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा- ‘कहते हैं न- अंत भला तो सब भला। मैंने अब तक हर जिम्मेदारी अच्छे से निभाई है। अब भी जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा।’

दरअसल, पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनी थी।

77 साल के छगन को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था, जिससे वह नाराज चल रहे थे।

भुजबल ने महाराष्ट्र कैबिनेट में NCP के दिग्गज नेता धनंजय मुंडे की जगह ली है।

मुंडे ने मार्च में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन: ये पुलिस अधिकारी करेंगे जांच

भारतीय सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री कुंवर विजय शाह के मामले में जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार इसके आदेश दिए थे। जिसके बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार रात को जांच के लिए एसआईटी का गठन कर इसका आदेश जारी कर दिया।

तीन सदस्यीय एसआईटी में 1. प्रमोद वर्मा, आईजी सागर जोन, 2. कल्याण चक्रवर्ती, डीआईजी, 3. एसएएफ, वाहिनी सिंह, एसपी, डिंडौरी शामिल हैं।

ये तीनों आईपीएस अधिकारी विजय शाह मामले की जांच करेंगे।

वक्फ संशोधन कानून 2025 की संवैधानिकता की वैधता को दी गई है चुनौती, कोर्ट दे सकता है अंतरिम आदेश!

वक्फ बोर्ड मामले में सर्वोच्च न्यायालय में आज फिर से सुनवाई होना है।

वक्फ बोर्ड संशोधन कानून 2025 की संवैधानिकता की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट आज मामले में अंतिम आदेश भी पारित कर सकता है।

MP वेदर: भोपाल-इंदौर समेत 40 जिलों में आज अलर्ट; ग्वालियर-रतलाम में भी होगी बारिश

मध्यप्रदेश में लगातार 20वें दिन मंगलवार को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।

- Advertisement -spot_img