Homeन्यूजसड़क हादसे में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25,000 का इनाम,...

सड़क हादसे में घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25,000 का इनाम, जानिए मोहन कैबिनेट के 7 अहम फैसले

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

MP Cabinet Decisions: मध्य प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की है।

अब कोई भी व्यक्ति जो सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाएगा, उसे 25,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

यह निर्णय 20 मई, मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर के राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है।

1. राहवीर योजना: घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा इनाम

इस नई योजना को “राहवीर योजना” नाम दिया गया है।

इसके तहत, यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करता है, तो उसे 25,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके लिए निम्नलिखित शर्तें हैं:

  • व्यक्ति को तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल करना होगा।
  • घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करनी होगी।
  • पुलिस ऐसे व्यक्ति से कोई अनावश्यक सवाल नहीं पूछेगी और न ही उसे परेशान किया जाएगा।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को घायलों की मदद के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि समय पर इलाज मिलने से जानें बचाई जा सकें।

पीएम मोदी करेंगे इंदौर मेट्रो और दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे।

इस दौरान वह निम्नलिखित परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे:

  • इंदौर मेट्रो रेल परियोजना
  • दतिया और सतना में नए एयरपोर्ट
  • दो लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

इसके अलावा, महिला कामगारों के लिए राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगी।

2. मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनाने का फैसला

कैबिनेट ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण (Metropolitan Development Authority) बनाने का निर्णय लिया।

इन शहरों के विकास के लिए यह प्राधिकरण योजनाएं बनाएगा, जिसमें निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा:

  • पीने के पानी की आपूर्ति
  • कृषि के लिए जल प्रबंधन
  • यातायात व्यवस्था में सुधार

इस प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे।

3. एमवाय अस्पताल को 773 करोड़, रीवा जिला अस्पताल को 321 करोड़ का फंड

सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़े बजट की घोषणा की:

  • इंदौर के एमवाय अस्पताल को 773 करोड़ रुपए मिलेंगे, जिससे यहां हार्ट और लिवर सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • रीवा जिला अस्पताल को 321 करोड़ रुपए दिए गए हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

4. ओंकारेश्वर में 2100 करोड़ की परियोजना, सनातन संस्कृति को बढ़ावा

ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमाओं के आसपास सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 2100 करोड़ रुपए की परियोजना शुरू की जाएगी।

इसमें निम्नलिखित शामिल होंगे:

  • संस्कृति केंद्र, जहां लोग शोध और अध्ययन कर सकेंगे।
  • पर्यटन को बढ़ावा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

5. बुनकरों को प्रशिक्षण 

बुनकरों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, जिसमें 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।

6. वर्किंग वूमन हॉस्टल योजना

महिला कर्मचारियों के लिए वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाए जाएंगे, जिसमें निजी कंपनियों के सीएसआर फंड का उपयोग किया जाएगा।

7. किसानों के लिए बड़ी राहत: गेहूं की एमएसपी बढ़ी

सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की है।

अब किसानों को 2600 रुपए प्रति क्विंटल (बोनस सहित) मिलेगा।

पिछले साल की तुलना में 62% अधिक खरीद हुई है और 20,000 करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।

बीजेपी ने कैबिनेट के फैसलों को “ऐतिहासिक” बताया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।

मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण और राहवीर योजना जैसी पहलों से प्रदेश में नए युग की शुरुआत होगी।

- Advertisement -spot_img