पन्ना। पन्ना पुलिस ने हाइवे पर सुनसान जगह पर कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी हाइवे पर सुनसान जगह पर मौका देखकर लोगों से कट्टे की नोक पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बता दें कि बीते दिनों फरियादी प्रदीप पटेल ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनांक 04 जून को मैं रात के समय रीवा से अपने घर डुबकी वापस आ रहा था।
रात्रि के समय फुलवारी तिराहा के आगे बढ़ा तो दो मोटर साइकिल में सवार तीन लोगों द्वारा मेरी मोटसाइकिल को रोककर मेरी तलाशी ली गई एवं मेरी कनपटी में कट्टा अड़ाकर बोले कि जो भी पैसे लिये हो हम लोगों को दे दो नहीं तो यही जान से खत्म कर देंगे।
मेरे पास पैसे नहीं थे तो वो लोग मेरा ओप्पो कंपनी का मोबाइल एवं मेरी होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल मुझसे छीनकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्र नगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी साई कृष्ण थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम के कार्यवाही में सहयोग हेतु पुलिस साइबर सेल टीम को आदेशित किया गया।
मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के लगातार प्रयास किये गये।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय घटनास्थल के आसपास फरियादी के बनाये हुलिया के मुताबिक, दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।
मामले के संबंध में फरियादी से पूछताछ किये जाने एवं घटनास्थल के आसपास के फुटेज दिखाने पर पता चला कि घटना में वास्तविक रूप में एक मोटरसाइकिल में सवार होकर दो व्यक्ति ही आये थे जिनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले में पुलिस ने दो संदेही व्यक्तियों को नागौद के पास से पुलिस हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों सूरज दहिया निवासी ग्राम थाना नागौद एवं मोहित उर्फ रजनी दहिया निवासी पीपल चौराहा नागौद से पूछताछ कर रही है जिनसे अन्य मामलों के भी खुलासा होने की संभावना है।