HomeTrending Newsअहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर की मौत, आखिरी...

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर की मौत, आखिरी समय में ली थी फ्लाइट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Indore woman Died in plane crash: गुरुवार, 15 जून को अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में इंदौर की हरप्रीत कौर ने भी अपनी जान गंवा दी।

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही बच पाया।

हरप्रीत कौर इंदौर के राजमोहल्ला की रहने वाली थीं और अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थीं।

उनका मायका अहमदाबाद में था, जहां वह कुछ दिन रुककर लंदन के लिए रवाना होने वाली थीं।

Ahmedabad plane crash, Indore woman Harpreet Kaur, Harpreet Kaur, Air India flight crash, Ahmedabad Tragedy, London flight accident,
Indore harpreet-died in plane-crash

पति का जन्मदिन मनाने के लिए आखिरी समय में बदली फ्लाइट

हरप्रीत का पहले से 19 जून की फ्लाइट बुक थी, लेकिन उनके पति रॉबी का जन्मदिन 16 जून को होने के कारण उन्होंने आखिरी समय में फ्लाइट बदलकर गुरुवार की उड़ान ले ली।

यही निर्णय उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

Ahmedabad plane crash, Indore woman Harpreet Kaur, Harpreet Kaur, Air India flight crash, Ahmedabad Tragedy, London flight accident,
Indore harpreet-died in plane-crash

हरप्रीत बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी में काम करती थीं, जबकि उनके पति रॉबी लंदन में क्लाउड आर्किटेक्ट के पद पर कार्यरत थे।

रॉबी होरा लंदन से इंदौर पहुंचे हैं और परिवार के साथ अहमदाबाद जाकर हरप्रीत के शव को लेने की तैयारी कर रहे हैं।

परिवार के लिए बड़ा सदमा

हरप्रीत की मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है।

उनके जीजा मनप्रीत छाबड़ा ने बताया कि पूरा परिवार इस दुख को समझने में असमर्थ है।

Ahmedabad plane crash, Indore woman Harpreet Kaur, Harpreet Kaur, Air India flight crash, Ahmedabad Tragedy, London flight accident,
Indore harpreet-died in plane-crash

हरप्रीत अपने पति के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने जा रही थीं, लेकिन मंजिल तक पहुंचने से पहले ही उनकी जिंदगी का सफर खत्म हो गया।

विमान हादसे में 265 लोगों की मौत

यह विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरा था, लेकिन महज दो मिनट बाद ही एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास गिर गया।

विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, 52 ब्रिटिश, 6 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी शामिल थे।

Ahmedabad Plane Crash Photos, Plane Crash photos, Ahmedabad Civil Hospital, ahmedabad plane crash, Vijay Rupani plane crash, air india, plane crash, ahmedabad, air india plane crash, plane crash today,

केवल एक यात्री ही जिंदा बच पाया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

बम की धमकी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, एयर इंडिया की फ्लाइट भी कैंसिल

भोपाल एयरपोर्ट: फ्लाइट्स के समय में बड़ा बदलाव, यात्रियों को हो सकती है दिक्कत

- Advertisement -spot_img