Homeन्यूजराजा रघुवंशी हत्या केस: पिता की जिद ने बनाया सोनम को हत्यारा!...

राजा रघुवंशी हत्या केस: पिता की जिद ने बनाया सोनम को हत्यारा! पड़ोसियों ने किया ये खुलासा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sonam Raghuvanshi Father: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला जितना गहराई से सामने आ रहा है, उतने ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

मेघालय पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनम ने शुरू से ही राजा से शादी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन उसके पिता देवी सिंह ने अपनी जिद पर अड़े रहकर यह शादी करवाई।

इसी जिद के कारण सोनम ने राजा की हत्या की साजिश रची।

पिता की जिद और सोनम का विरोध

मेघालय पुलिस की टीम ने इंदौर में सोनम के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की।

पता चला कि जब सोनम की शादी राजा से तय हुई, तो उसने साफ मना कर दिया था।

उसने अपनी मां से बात की, लेकिन पिता देवी सिंह ने कहा कि “शादी उनकी मर्जी से ही होगी।”

Raja Raghuwanshi murder case, Sonam forced marriage, Meghalaya police investigation, Devi Singh father, Raj Kushwaha affair.
Sonam Raghuvanshi Father

पड़ोसियों ने बताया कि शादी से पहले सोनम के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आती थीं।

एक पड़ोसी ने कहा –

“जब से शादी तय हुई, घर में तनाव बढ़ गया था। हमें लगा कि यह परिवार का आंतरिक मामला है, इसलिए कुछ नहीं कहा।”

सोनम ने मां से कहा था – “पिता जिद्दी हैं, मैं खुश नहीं रहूंगी”

सोनम की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने शादी से मना किया था, लेकिन पिता नहीं माने।

मां ने सोनम से कहा था –

“तुम्हारे पिता जिद्दी हैं, वे किसी की नहीं सुनेंगे।” इस पर सोनम ने जवाब दिया था – “मैं शादी तो कर लूंगी, लेकिन खुश नहीं रहूंगी।”

Raja Raghuwanshi murder case, Sonam forced marriage, Meghalaya police investigation, Devi Singh father, Raj Kushwaha affair.
Sonam Raghuvanshi Father

जब सोनम लगातार इनकार करती रही, तो पिता ने आत्महत्या की धमकी तक दे डाली।

इसके बाद सोनम ने मां से कहा –

 “मैं इस रिश्ते को ऐसे खत्म करूंगी कि पूरी दुनिया देखेगी।”

शादी के 11 दिन पहले ही बन चुकी थी हत्या की साजिश

पुलिस को पता चला है कि सोनम ने राज कुशवाह के साथ मिलकर शादी से पहले ही राजा की हत्या की योजना बना ली थी।

शादी के बाद सोनम राजा के परिवार से ज्यादा घुली-मिली नहीं।

उसने पुलिस को बताया कि उसने 11 मई को शादी से ठीक 11 दिन पहले राज के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।

Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi, Raj Kushwaha, Indore Candle March, Meghalaya Police, Raja Raghuvanshi Murder Case,
Raja-Sonam Honeymoon Video

परिवार को राज कुशवाह के बारे में नहीं पता था

सबसे हैरान करने वाला खुलासा यह है कि सोनम ने कभी अपने परिवार को राज कुशवाह के बारे में नहीं बताया।

जब राज को गिरफ्तार किया गया, तो सोनम के भाई गोविंद ने कहा था कि

“राज हमारा कर्मचारी है, हमें उसके और सोनम के रिश्ते के बारे में कुछ नहीं पता।”

मेघालय पुलिस की जांच: किन लोगों से हुई पूछताछ?

मेघालय पुलिस की टीम ने इंदौर में तीन दिन तक गहन जांच की:

  1. 17 जून: राजा के परिवार (मां उमा रघुवंशी और भाइयों सचिन, विपिन) से पूछताछ।

  2. 18 जून: सोनम के भाई गोविंद, उसके ऑफिस और गोडाउन की जांच।

  3. 19 जून: सोनम के कर्मचारियों और राज कुशवाह के परिवार से पूछताछ।

इसके अलावा, टैक्सी ड्राइवर पीयूष से भी पूछताछ हुई, जिसने सोनम को इंदौर से यूपी ले जाया था।

Raja Raghuvanshi murder case, Sonam, Shillong murder, two weapons, SIT investigation
Raja Raghuvanshi murder case

जिद और अहंकार ने ली एक जान

यह मामला साफ दिखाता है कि जबरन शादी और परिवार की जिद कितनी खतरनाक हो सकती है।

सोनम ने शुरू से ही विरोध किया, लेकिन पिता ने उसकी भावनाओं को नजरअंदाज कर दिया।

अंत में, यह जिद एक हत्या का कारण बन गई।

Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi, Raj Kushwaha, Indore Candle March, Meghalaya Police, Raja Raghuvanshi Murder Case,
Raja-Sonam Honeymoon Video

अब मेघालय पुलिस सोनम और राज कुशवाह के खिलाफ सबूत जुटा रही है।

इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_img