सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बकोड़ी जमुनिया गांव में मातम सा पसर गया जब वहां आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सिवनी जिले के बकोड़ी जमुनिया गांव में खेत में काम रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य महिला मजदूर बुरी तरह झुलस गईं।
मृतक व घायल सभी मजदूर खेत में बुआई का काम कर रहे थे, तभी वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सभी का इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी कलेक्टर नवजीवन पवार एवं एसपी राकेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और बिजली गिरने से घायल हुए मजदूरों के उचित उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि इस दुःख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ हैं, मैंने पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
सिवनी जिले के ग्राम जमुनिया में आकाशीय बिजली गिरने से तीन व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यधिक पीड़ादायी है। इस मौके पर घायल हुए लोगों का उपचार सिवनी जिला चिकित्सालय में जारी है।
बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 11, 2024