HomeTrending Newsमोसाद एजेंट्स के खिलाफ ईरान की कड़ी कार्रवाई: 3 को दी फांसी,...

मोसाद एजेंट्स के खिलाफ ईरान की कड़ी कार्रवाई: 3 को दी फांसी, 700 लोग गिरफ्तार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Mossad Agents Sentenced: ईरान ने हाल ही में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करने के आरोप में तीन लोगों को फांसी की सजा दी है।

इसके अलावा, पिछले 12 दिनों में ईरान-इजरायल के बीच चले संघर्ष के दौरान 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये सभी इजरायल से संबंध रखने, सैन्य जानकारी लीक करने और हमलों में मदद करने के आरोप में पकड़े गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

ईरानी मीडिया के अनुसार, इदरीस अली, आज़ाद शोजाई और रसूल अहमद रसूल नाम के तीन आरोपियों पर हत्या के उपकरण ईरान में लाने और मोसाद के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया था।

इन्हें बुधवार सुबह उरमिया शहर में फांसी दे दी गई।

इससे पहले भी ईरान ने कई अन्य लोगों को इसी तरह के आरोपों में सजा दी है।

700 लोगों की गिरफ्तारी, मोसाद से जुड़ाव का आरोप

ईरान की राज्य-समर्थित मीडिया एजेंसी ‘नूर न्यूज’ के मुताबिक, पिछले 12 दिनों में 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इन पर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद से संपर्क, सैन्य ठिकानों की जानकारी लीक करने और हमलों में सहयोग करने के आरोप हैं।

ईरानी अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कई आरोपियों की पूछताछ चल रही है और जल्द ही कुछ को सजा सुनाई जा सकती है।

ईरान-इजरायल के बीच तनाव बरकरार

हालांकि ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों के युद्ध के बाद सीजफायर हो गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि उनकी सेना ने ईरान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि वे अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेंगे।

अमेरिका का दावा: ईरान का परमाणु कार्यक्रम अभी भी सक्रिय

अमेरिकी मीडिया CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक गोपनीय रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि अमेरिकी हमलों के बावजूद ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, हमले से ईरान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ कुछ महीनों के लिए पीछे चला गया है।

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इन रिपोर्ट्स को “फेक न्यूज” बताया है।

Mossad agents sentenced, 700 agents Iran Israel conflict, Mossad agents in Iran, Iran executions, Iran arrests 700, US Iran nuclear report
Mossad agents sentenced

बहरहाल ईरान लगातार इजरायल और अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

फांसी और बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियों से साफ है कि ईरान अपने अंदरूनी सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

Mossad agents sentenced, 700 agents Iran Israel conflict, Mossad agents in Iran, Iran executions, Iran arrests 700, US Iran nuclear report
Mossad agents sentenced

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी आलोचना भी हो रही है।

अब देखना होगा कि यह तनाव आगे किस दिशा में जाता है।

- Advertisement -spot_img