Homeन्यूजमोदी कैबिनेट 3.0 : 72 में 70 मंत्री करोड़पति, जानें कौन हैं...

मोदी कैबिनेट 3.0 : 72 में 70 मंत्री करोड़पति, जानें कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Crorepati Minister in Modi Cabinet: तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार भी हो चुका है और सभी मंत्रियों को उनके विभाग भी बांटे जा चुके हैं।

इसी बीच ADR (Association for Democratic Reforms) की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें ये खुलासा हुआ है कि मोदी कैबिनेट के 72 में से 70 मंत्री करोड़पति है। मतलब 99% मंत्री करोड़पतियों की सूची में आते हैं।

इन मंत्रियों में से 6 ऐसे हैं जिनके पास 100 करोड़ रुपये से कहीं अधिक की संपत्ति है। ADR ने ये आकलन मंत्रियों की ओर से जारी संपत्ति की घोषणा के आधार पर किया है। आइए जानते हैं इन टॉप 6 करोड़पतियों के बारे में…

1. डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी (ग्रामीण विकास, संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जिनके पास 5705.47 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। उनकी संपत्ति में 5598.65 करोड़ रुपये की चल और 106.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

Dr Chandrasekhar Pemmasani
Dr Chandrasekhar Pemmasani

2. दूसरे नंबर पर है मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया (संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री) जिन्होंने कुल 424.75 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की। इनके पास चल संपत्ति में 62.57 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति में 362.17 करोड़ रुपये हैं।

Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia

3. तीसरे नंबर पर हैं एचडी कुमारस्वामी (भारी उद्योग मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के इस्पात मंत्री) जिनके पास कुल 217.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इनके पास 102.24 करोड़ रुपये की चल और 115.00 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

HD Kumaraswamy
HD Kumaraswamy

4. चौथे नंबर पर है अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री) जिन्होंने कुल 144.12 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। इसमें 142.40 करोड़ रुपये की चल और 1.72 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

Ashwini Vaishnav
Ashwini Vaishnav

5. पांचवे नंबर पर हैं इंद्रजीत सिंह (राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना और संस्कृति मंत्रालय) जिनके पास कुल 121.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति 39.31 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 82.23 करोड़ रुपये हैं।

Inderjit Singh
Inderjit Singh

6. इस लिस्ट में छठे नंबर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का नाम है जिनके पास 110.95 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है। इसमें 89.87 करोड़ रुपये की चल और 21.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

Piyush Goyal
Piyush Goyal

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 71 मंत्रियों के साथ रविवार को शपथ ली थी। इस बार भाजपा को भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। इसलिए मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।

कहां तक पढ़ें लिखे हैं मोदी सरकार के मंत्री

  • नई मंत्रिपरिषद के 71 मंत्रियों में से ग्यारह ने अपनी शैक्षिक योग्यता 12वीं कक्षा घोषित की है, जबकि 57 मंत्रियों ने स्नातक या उससे अधिक शैक्षिक योग्यता रखने की जानकारी दी है।
  • एनालिसिस से पता चलता है कि 15 प्रतिशत मंत्रियों (71 में से 11) ने अपनी उच्चतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा घोषित की है। इसके विपरीत, अधिकांश मंत्रियों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
  • रिपोर्ट से पता चला है कि 80 प्रतिशत मंत्री, यानी कुल 57 मंत्री स्नातक स्तर या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
  • 10 मंत्रियों के पास कानून, इंजीनियरिंग या चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट शिक्षा जैसी व्यावसायिक स्नातक डिग्री है।
  • उच्च शिक्षित मंत्रियों में सबसे बड़ा उपसमूह स्नातकोत्तर डिग्रीधारी मंत्रियों का है, जिनकी संख्या 26 है। इनके अलावा तीन मंत्री डिप्लोमा धारक हैं।

ये भी पढ़ें-

जानिए देश के सबसे बड़े फलौदी सट्टा बाजार के बारे में, कैसे करता है ये काम

प्रधानमंत्री आवास योजना: इसके तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर, ऐसे करें अप्लाई

- Advertisement -spot_img