Save Sons Poster Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड एक बार सुर्खियों में है।
दरअसल, इंदौर के लोग भी राजा को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर आएं हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने वाला पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इंदौर के एमआईजी थाने के सामने लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें लिखा है – “बेटियां तो बहुत बच गईं, अब बेटों को बचाओ।”
यह पोस्टर राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगाया गया है और अब यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि पुरुषों की सुरक्षा से जुड़ी बहस का हिस्सा बन गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल
एमआईजी थाने के सामने लगे पोस्टर में राजा रघुवंशी, उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाहा की तस्वीरें हैं।
पोस्टर पर लिखा है – “बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश” और “बेटी बचाओ अभियान की तरह अब बेटों को बचाने की जरूरत है।”
ब्रेकिंग इंदौर…
राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय..
एमआईजी थाने के सामने लगाया गया भावनात्मक संदेश…
“बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ” लिखा…
“बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश” बना पोस्टर का संदेश… pic.twitter.com/9khPSgmk5V
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 11, 2025
यह संदेश लोगों के बीच तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस पोस्टर को किसने लगाया, लेकिन यह साफ है कि समाज का एक वर्ग अब पुरुषों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी सवाल उठा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी #JusticeForRajaRaghuvanshi ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्या है पूरा मामला?
राजा रघुवंशी इंदौर के एक बिजनेसमैन थे, जिनकी हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर की थी।
पुलिस की जांच के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाहा के बीच अवैध संबंध थे और इसी वजह से उन्होंने राजा की हत्या की साजिश रची।

इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब यह मामला सामाजिक मुद्दे में तब्दील हो गया है।
कई संगठन और आम जनता सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक राजा को न्याय दिलाने की मांग कर रही है।
न्याय की मांग को लेकर बढ़ रहा है आक्रोश
राजा रघुवंशी मामले में लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है।
कई संगठनों ने प्रदर्शन कर न्याय की मांग की है।
लोगों का कहना है कि अगर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाए गए हैं, तो पुरुषों के खिलाफ होने वाले षड्यंत्रों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इस पोस्टर के जरिए एक बड़ा सवाल उठाया गया है कि “क्या सिर्फ बेटियों को ही बचाने की जरूरत है या फिर बेटों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए?”
यह बहस अब सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर तेजी से फैल रही है।