HomeTrending Newsक्या इस रील की वजह से पिता ने की टेनिस प्लेयर राधिका...

क्या इस रील की वजह से पिता ने की टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या: गिरफ्तारी के बाद कहा- ‘मैंने पाप किया’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Radhika Yadav Instagram reel: हरियाणा के गुरुग्राम में 25 साल की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि राधिका के पास अपनी कोई टेनिस एकेडमी नहीं थी, बल्कि वह अलग-अलग जगहों से कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थी।

इससे पहले यह दावा किया गया था कि उसके पिता दीपक यादव ने सवा करोड़ रुपये खर्च करके उसके लिए एकेडमी खुलवाई थी।

राधिका यादव के पिता ने 10 जुलाई को गुरुग्राम के अपने घर में बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने दीपक को 12 जुलाई को गिरफ्तार किया था, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

इंस्टाग्राम रील को लेकर विवाद के बाद पिता ने किया कत्ल

राधिका यादव की हत्या के पीछे इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक रील को लेकर भी विवाद बताया जा रहा है।

राधिका ने हाल ही में एक्टर इनामुल हक के साथ एक गाने की रील अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह उनके कंधे पर सिर रखे हुए नजर आ रही थीं।

इस वीडियो को देखकर कुछ परिचितों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और पिता दीपक यादव से शिकायत की जिसके बाद परिवार में बहस हुई।

इसके बाद राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया और कुछ समय बाद उनकी हत्या कर दी गई।

क्या था पूरा मामला?

राधिका यादव ने एक्टर इनामुल हक के साथ ‘कारवां’ गाने में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया था।

इस गाने के प्रचार के लिए 42 सेकेंड की एक रील बनाई गई थी।

इनामुल हक ने बताया कि शूटिंग से पहले उन्होंने गाना राधिका को भेजा था, जिसे उनके पिता ने सुना था और पसंद किया था।

हालांकि, उस समय वीडियो नहीं बना था, इसलिए पिता को यह नहीं पता था कि इसमें किस तरह की एक्टिंग होगी।

Radhika Yadav murder, actor Inamul Haque, tennis player murder case, Gurugram police, intercaste marriage, Radhika Yadav Instagram reel, who is Radhika Yadav,
Radhika Yadav Instagram reel

गाना 20 जून को रिलीज हुआ, लेकिन राधिका ने इसका प्रचार नहीं किया, क्योंकि उनके दादा का निधन हो गया था।

सुशांत लोक, फेज-2 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने इस विवाद की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि रील को लेकर परिवार में तनाव पैदा हो गया था।

एक्टर इनामुल हक ने दूसरी बार दी सफाई, हिंदू-मुस्लिम एंगल गलत

वहीं राधिका यादव की हत्या के मामले में एक्टर इनामुल हक ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार सफाई दी है।

दुबई में मौजूद इनामुल ने कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और उन्होंने राधिका के साथ सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल से देखा जा रहा है, जबकि उनका राधिका से सिर्फ पेशेवर रिश्ता था।

Radhika Yadav murder, actor Inamul Haque, tennis player murder case, Gurugram police, intercaste marriage, Radhika Yadav Instagram reel, who is Radhika Yadav,
Radhika Yadav Instagram reel

इनामुल हक ने क्या कहा?

  • “मेरा केस से कोई लेना-देना नहीं”: इनामुल ने कहा कि उन्होंने राधिका के साथ सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था और उनके परिवार से कोई निजी संबंध नहीं है।

  • “हिंदू-मुस्लिम एंगल गलत है”: उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस घटना को धर्म के नजरिए से देख रहे हैं, जो गलत है।

  • “राधिका फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहती थी”: इनामुल ने बताया कि राधिका का फिल्मों में इंट्रेस्ट था और वह एक्टिंग करना चाहती थी।

  • “वीडियो नहीं हटाऊंगा”: उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले म्यूजिक वीडियो हटाने का सोचा था, लेकिन अब इसे बनाए रखेंगे।

Radhika Yadav murder, actor Inamul Haque, tennis player murder case, Gurugram police, intercaste marriage, Radhika Yadav Instagram reel, who is Radhika Yadav,
tennis player Radhika Yadav murder case

क्या राधिका के इंस्टाग्राम रील और इंटरकास्ट मैरिज ने बढ़ाया विवाद?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक थ्योरी ये भी है कि राधिका किसी दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता इसके खिलाफ थे।

पड़ोसियों ने बताया कि दीपक को शक था कि राधिका इंस्टाग्राम के जरिए किसी से रिलेशनशिप में थी।

इसी वजह से घर में लगातार झगड़े होते थे।

राधिका की कोच के साथ हुई वॉट्सऐप चैट्स से भी पता चला कि वह घर छोड़कर विदेश जाना चाहती थी।

पिता ने 15 दिन पहले से की थी प्लानिंग, बेटे को बहाने से भेज दिया बाहर

पुलिस ने बताया कि दीपक यादव ने राधिका की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।

वह रोज खुद दूध लेने जाता था, लेकिन 10 जुलाई को उसने अपने बेटे धीरज को दूध लेने भेज दिया, ताकि वह बेटी को अकेले में मार सके।

इसके बाद उसने राधिका की पीठ में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी।

Radhika Yadav murder, actor Inamul Haque, tennis player murder case, Gurugram police, intercaste marriage, Radhika Yadav Instagram reel, who is Radhika Yadav,
tennis player Radhika Yadav murder case

गिरफ्तारी के बाद पिता ने कहा – “मैंने पाप किया है”

शनिवार (12 जुलाई) को कोर्ट ने दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जेल जाते समय उसने अपने परिचितों से कहा, “मैंने पाप किया है। बेटी मेरी इज्जत थी, लेकिन समाज की बातें मेरे लिए जहर बन गईं।”

आरोपी दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह लोगों के तानों और आर्थिक तनाव से परेशान था।

राधिका उसकी काउंसलिंग करती थी और उसे टेनिस एकेडमी चलाने के लिए प्रोत्साहित करती थी।

Radhika Yadav murder, actor Inamul Haque, tennis player murder case, Gurugram police, intercaste marriage, Radhika Yadav Instagram reel, who is Radhika Yadav,
tennis player Radhika Yadav murder case

पुलिस को मिले कारतूस, जारी है जांच

राधिका के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है और मामले की गहन जांच चल रही है।

पुलिस ने दीपक के रेवाड़ी स्थित घर से कारतूस बरामद किए हैं।

अब यह पता लगाया जा रहा है कि उसने हथियार कहां से हासिल किया और क्या उसके साथ कोई और भी शामिल था

कौन थीं राधिका यादव? एक प्रतिभाशाली टेनिस स्टार

  • राधिका यादव एक उभरती हुई इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर थीं।
  • उन्होंने स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की।
  • उन्होंने कम उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था और नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीते थे।
  • हाल ही में कंधे में चोट लगने के कारण उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस खेलना छोड़ दिया था और युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए एकेडमी शुरू की थी।
  • उनकी मेहनत और प्रतिभा की वजह से उनका काफी अच्छा चल रहा था, जिससे उनकी अच्छी कमाई भी हो रही थी।
Radhika Yadav murder, actor Inamul Haque, tennis player murder case, Gurugram police, intercaste marriage, Radhika Yadav Instagram reel, who is Radhika Yadav,
tennis player Radhika Yadav murder case

इस घटना ने गुरुग्राम के साथ-साथ पूरे देश को हिला दिया है।

एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की इस तरह से हत्या समाज के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या पारिवारिक विवादों का हल हिंसा हो सकता है?

ये खबर भी पढ़ें-

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भयानक लैंडस्लाइड: कई लोग घायल, हजारों यात्री फंसे

मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस: 11 जुलाई का वो दिन जब 7 धमाकों से दहल गई थी Mumbai

हैदराबाद से जोधपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत, भोपाल सहित MP के इन शहरों में भी होगा स्टॉपेज

- Advertisement -spot_img