Homeन्यूजउत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर अलकनंदा नदी में गिरी ट्रैवलर, 10 की मौत...

उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर अलकनंदा नदी में गिरी ट्रैवलर, 10 की मौत और 13 घायल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरी एक टैंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हुए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, टैंपो ट्रैवलर में दिल्ली-नोएडा के 23 यात्री सवार थे और ये सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है और लापता लोगों को तलाश करने की कोशिश कर रही है।

हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरा टैंपो ट्रवलर अचानक नियंत्रण खोकर नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गया।

हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगे जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

अलकनंदा नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है।

 

स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा जा रहा है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं।

घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

- Advertisement -spot_img