Homeलाइफस्टाइलहैदराबाद से जोधपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत, भोपाल सहित MP...

हैदराबाद से जोधपुर के लिए नई ट्रेन की शुरुआत, भोपाल सहित MP के इन शहरों में भी होगा स्टॉपेज

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

New Train In Bhopal: भारतीय रेलवे ने दक्षिण और पश्चिम भारत के यात्रियों के लिए काचीगुड़ा (हैदराबाद) से भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच नई ट्रेन शुरू की गई है।

इस ट्रेन का उद्घाटन 19 जुलाई को होगा, जबकि नियमित सेवा 20 जुलाई से शुरू होगी।

यह ट्रेन मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और तेलंगाना के 25 से अधिक शहरों को जोड़ेगी, जिससे यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

ट्रेन का समय और रूट

  • गाड़ी संख्या 17605 (काचीगुड़ा → भगत की कोठी):

    • रवानगी: काचीगुड़ा से रात 11:50 बजे (20 जुलाई से प्रतिदिन)

    • पहुंच: भगत की कोठी तीसरे दिन रात 8:00 बजे

    • प्रमुख स्टॉप: इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, अजमेर

  • गाड़ी संख्या 17606 (भगत की कोठी → काचीगुड़ा):

    • रवानगी: भगत की कोठी से रात 10:30 बजे (22 जुलाई से प्रतिदिन)

    • पहुंच: काचीगुड़ा तीसरे दिन दोपहर 3:40 बजे

Railways Cancelled 46 trains
Railway

उद्घाटन स्पेशल ट्रेन

19 जुलाई को काचीगुड़ा से शाम 5:30 बजे उद्घाटन स्पेशल ट्रेन (07615) रवाना होगी, जो 21 जुलाई को सुबह 11:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

वापसी में, 21 जुलाई को रात 10:30 बजे स्पेशल ट्रेन (07616) चलेगी।

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

  • कोच व्यवस्था: नियमित ट्रेन में 22 डिब्बे (2 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल)

  • महत्वपूर्ण शहरों को कनेक्टिविटी: हैदराबाद, इंदौर, उज्जैन, अजमेर, जोधपुर

इस रूट पर नियमित सेवा 20 जुलाई से

यह ट्रेन आते-जाते वक्त रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई को काचीगुड़ा से शाम 5.30 बजे से चलेगी।

यह ट्रेन इटारसी में अगले दिन दोपहर 1.10 बजे, नर्मदापुरम 1.38 बजे, रानी कमलापति 3.25 बजे, संत हिरदाराम नगर 4.10 बजे रुकेगी।

तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इस रूट पर नियमित सेवा 20 जुलाई से शुरू होगी।

Railways Cancelled 46 trains
Railway

भगत की कोठी से 22 जुलाई से रोज रात 10.30 बजे चलेगी

17605 काचीगुड़ा से हर रात 11:50 बजे चलेगी, जो दूसरे दिन इटारसी रात 8:55 बजे, नर्मदापुरम 9:22 बजे पहुंचेगी।

तीसरे दिन रानी कमलापति रात 12:25 बजे, संत हिरदाराम नगर 1:15 बजे, सीहोर 1:41 बजे रुकेगी।

यह ट्रेन तीसरे दिन रात 8 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

वापसी में 17606 भगत की कोठी से 22 जुलाई से रोज रात 10.30 बजे चलेगी।

दूसरे दिन संत हिरदाराम नगर शाम 4:30 बजे, रानी कमलापति 5:10 बजे, नर्मदापुरम 7:08 बजे, इटारसी 7:40 बजे पहुंचेगी।

तीसरे दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

ट्रेन खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जौरा, मंदसौर, नीमच रुकेगी।

Trains Temporarily Cancelled

यह नई ट्रेन दक्षिण और पश्चिम भारत के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है।

अब यात्री सीधी ट्रेन से हैदराबाद से राजस्थान तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

ट्रेन का संचालन प्रतिदिन होगा, जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान होगा।

अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC ऐप चेक करें।

Railways Cancelled 46 trains
Railway

यह ट्रेन मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ-साथ तेलंगाना और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प होगी।

यह नई ट्रेन यात्रियों को सीधी और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी।

इससे व्यापारिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें-

WhatsApp ला रहा है Quick Recap फीचर: अब आसानी से पढ़ पाएंगे लंबी चैट्स!

रक्षाबंधन का तोहफा: 23 जुलाई से चलेगी इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, जाने टाइमिंग और किराया

- Advertisement -spot_img