Homeएंटरटेनमेंटस्वरा भास्कर ने उठाया 'शाकाहारियों' पर सवाल, हो गईं Trolls का शिकार

स्वरा भास्कर ने उठाया ‘शाकाहारियों’ पर सवाल, हो गईं Trolls का शिकार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Swara Bhaskar Troll: बकरीद पर स्वरा भास्कर ने वेजिटेरियंस के लिए एक ऐसा पोस्ट किया जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां अपने एक पोस्ट की वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। आइए जानतें है क्या है पूरा मामला…

बकरीद पर शाकाहारियों पर उठाए सवाल
दरअसल, बकरीद के मौके पर एक फूड ब्लॉगर नलिनी उनागर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है. मेरी प्लेट आंसुओं, क्रूरता और पाप से मुक्त है…’

इस फोटो को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा- सच कहूं तो मुझे शाकाहारी लोगों की ये बात समझ नहीं आती। आप लोगों का सारा खाना गाय के (बच्चे) बछड़ों को उनकी मां के दूध से दूर करके, गायों को जबरन गर्भवती कराकर, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनता है। आप जड़ वाली सब्‍जी खाते हैं? इसमें भी तो पूरे पौधे की हत्‍या ही होती है! सिर्फ इसलिए ऐसी बातें मत कीजिए क्योंकि ये बकरीद का दिन है!’

शायद इस ट्वीट के जरिए स्वरा ये बताना चाहती थीं कि नॉनवेज खाना गलत नहीं होता और शाकाहारी लोग बेवजह अपने खाने पर गर्व करते हैं।

लेकिन स्वरा का ये पोस्ट कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

यूजर्स का कहना है कि स्वरा को उड़ता तीर लेने की आदत हो गई है।

एक यूजर ने लिखा- ‘मैं मानता हूं कि बछड़े को मां के दूध से अलग कर देना गलत है, लेकिन क्या जानवरों की हत्या करना सही है। आप लोगों को इस बात से परेशानी है कि दिवाली पर तेज आवाज के पटाखे न जलें और होली पर जानवरों पर रंग न डाला जाए क्योंकि इससे उन्हें जलन हो सकती है, लेकिन आपको जानवरों को मारने वाला त्योहार मनाने से कोई ऐतराज नहीं है। यहां तक कि उसे मारकर खाते भी हैं।आप एक मां हैं, इस तरह की चीजों को अपने एजेंडा के लिए जस्टिफाई करना बंद कर दीजिए, गलत को गलत कहना सीखिए।’

https://x.com/si94965567/status/1802636576151007721

 वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है- स्वरा बेगम की इस पोस्ट में शून्य तर्क है।’

वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा है- ‘और वह ऐसे आवाज उठा रही है मानो उसे बछड़े के बच्चे से प्यार हो गया हो। अरे हां, उसे बछड़े का बच्चा बहुत पसंद है लेकिन कबाब के लिए।’

बता दें कि स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद सितंबर 2023 में उन्होंने बेटी राबिया को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से ही वो फिल्मी परदे से दूर है।

ये भी पढ़ें-

45 साल की उम्र में FAT टू FIT हुईं विद्या बालन, जानें कैसे किया वजन कम

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले दूल्हे जहीर इकबाल का सलमान खान से है ये खास रिश्ता

- Advertisement -spot_img