HomeTrending NewsGoogle-Microsoft पर भड़के ट्रंप: "भारत से हायरिंग बंद करो, अमेरिकी कर्मचारियों को...

Google-Microsoft पर भड़के ट्रंप: “भारत से हायरिंग बंद करो, अमेरिकी कर्मचारियों को प्राथमिकता दो”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Trump warns Google-Microsoft: अमेरिका और भारत के बीच चल रहे व्यापार समझौतों के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

उन्होंने Google, Microsoft और Meta जैसी बड़ी टेक कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे भारत और अन्य देशों से कर्मचारियों की भर्ती बंद करें और अमेरिकी प्रतिभाओं को प्राथमिकता दें।

यह बयान उन्होंने वाशिंगटन में आयोजित एक AI समिट के दौरान दिया।

“अमेरिकी कंपनियों को देश के लोगों को नौकरी देनी चाहिए”

ट्रंप ने AI समिट में कहा, “कई टॉप कंपनियां अमेरिकी स्वतंत्रता का फायदा उठाकर विदेशों में फैक्ट्रियां लगा रही हैं और भारत जैसे देशों से कर्मचारी भर्ती कर रही हैं। इससे अमेरिकी नागरिकों को नुकसान हो रहा है।”

उन्होंने Google, Microsoft और Apple जैसी कंपनियों को निर्देश दिया कि वे “अमेरिका फर्स्ट” की नीति का पालन करें और स्थानीय लोगों को रोजगार दें।

भारतीय प्रतिभाओं का बड़ा योगदान

ट्रंप की टिप्पणी उस समय आई है जब दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा बढ़ रहा है।

Google के CEO सुंदर पिचाई, Microsoft के CEO सत्य नडेला और IBM के CEO अरविंद कृष्ण जैसे नाम इसका उदाहरण हैं।

Donald Trump, India-US Trade Deal, Google Hiring Freeze, Microsoft India Jobs, Tech Companies Ban on Indian, AI Summit, Sundar Pichai, Satya Nadella, Google India, Microsoft India,
Google के CEO सुंदर पिचाई
Donald Trump, India-US Trade Deal, Google Hiring Freeze, Microsoft India Jobs, Tech Companies Ban on Indian, AI Summit, Sundar Pichai, Satya Nadella, Google India, Microsoft India,
Microsoft के CEO सत्य नडेला

Meta (Facebook) ने हाल ही में अपनी AI टीम में कई भारतीय इंजीनियर्स को शामिल किया है।

इसके अलावा, TCS, Infosys और Wipro जैसी भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिकी क्लाइंट्स के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती हैं।

“चीन में फैक्ट्रियां, भारत से हायरिंग – यह गलत है”: ट्रंप

ट्रंप ने आरोप लगाया कि कई अमेरिकी कंपनियां चीन में अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित कर रही हैं और भारत से सस्ते में कुशल कर्मचारियों को नियुक्त कर रही हैं।

उन्होंने कहा, “ये कंपनियां अमेरिकी संसाधनों का उपयोग करके विदेशों में निवेश कर रही हैं, जबकि अमेरिकी युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं।”

क्या होगा भारतीय आईटी सेक्टर पर असर?

अगर अमेरिकी कंपनियां भारतीय प्रतिभाओं की भर्ती कम कर देती हैं, तो इसका सीधा असर भारत के आईटी सेक्टर पर पड़ सकता है।

Donald Trump, Nobel Prize, Pakistan, India-Pakistan war, Asim Munir, White House, PM Modi, Iran Israel War, Omar Abdullah, Peace Talks, World News, US President
Donald Trump 

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान राजनीतिक है और तकनीकी कंपनियां अपनी जरूरतों के हिसाब से ही भर्ती करेंगी।

- Advertisement -spot_img