कल्लाकुरिची। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 34 हो गई है जबकि अलग-अलग अस्पतालों में 100 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।
कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में 18 जून को शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी थी।
पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी। घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं।
पुलिस ने इस मामले में कन्नुकुट्टी (49 वर्ष) नामक शख्स समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से मेथनॉल मिला हुआ लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुआ है।
#WATCH | Tamil Nadu: At least 25 people died and several hospitalised after reportedly consuming illicit liquor in Kallakurichi district.
Latest visuals from Kallakurichi Government Medical College pic.twitter.com/7NTzv3NclS
— ANI (@ANI) June 20, 2024
कल्लाकुरिची पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इन मौतों की असली वजह सामने आ पाएगी।
इस बीच, जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद राज्य सरकार ने कल्लाकुरिची के कलेक्टर श्रवण कुमार जाटवथ और पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीना को हटाते हुए उनकी जगह एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है।
Death toll due to Kallakurichi hooch tragedy rises to 34.
Tamil Nadu CM MK Stalin announces Rs 10 lakhs each for the family of deceased and Rs 50,000 each for the people under treatment. A one-man commission, comprising former judge Justice B Gokuldas, announced for probing the…
— ANI (@ANI) June 20, 2024
साथ ही साथ केस की जांच के लिए मद्रास हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बी गोकुलदास की अध्यक्षता में आयोग बनाने का निर्देश दिया है।
वहीं, AIADMK के वकीलों ने मद्रास हाईकोर्ट से कल्लाकुरिची मामले पर तत्काल सुनवाई करने की अपील की। जस्टिस डी कृष्णकुमार और के कुमारेश बाबू की बेंच 21 जून को इस पर सुनवाई करेगी।
Tamil Nadu: AIADMK advocates request Madras High Court to take up an urgent petition on Kallakurichi illicit liquor tragedy issue for hearing. Madras High Court division bench of Justices D Krishnakumar and K Kumaresh Babu agrees to hear it tomorrow, 21st June. pic.twitter.com/z68B3AHAxm
— ANI (@ANI) June 20, 2024
राज्य सरकार ने मामले की जांच CB-CID को सौंप दी है। साथ ही कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।