पटना। NEET-UG पेपर लीक मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव (PS) प्रीतम ने NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था।
विजय सिन्हा ने कहा कि बुधवार को उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और उन्हें बताया गया कि पथ निर्माण विभाग से कोई आवंटन नहीं कराया गया है।
सूचना के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। दोषी पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, 1 मई को तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर के लिए एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बताया कि बीते 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से बुलाया था। हालांकि, एनएचएआई ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए बयान जारी किया है जिसे पीआईबी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने NEET मामले पर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस…@VijayKrSinhaBih pic.twitter.com/7j5npy2huG
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) June 20, 2024
विजय सिन्हा ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था। NEET पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद सिकंदर यादवेंदु RJD नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार का करीबी रिश्तेदार है।
सिकंदर ही वह शख्स है जिसने अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था जिसे बिहार पुलिस की EOU द्वारा अब गिरफ्तार किया जा चुका है।
दूसरी तरफ, NHAI ने गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नीट पेपर लीक मामले में किए गए दावे के बाद अपनी ओर से बयान जारी किया।
NHAI द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि NEET पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में NHAI के गेस्ट हाउस में रुके थे।
NHAI स्पष्ट करता है कि उसके पास पटना में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है। बता दें कि NHAI का यह बयान PIB पर जारी हुआ है।
इसके साथ ही NHAI ने भी इस बयान को अपने X हैंडल पर भी साझा किया है।
#FactCheck: Some sections of the media have reported that accused related to NEET paper leak case stayed at #NHAI guest house in Patna. NHAI clarifies that it does not have any guest house facility in Patna.
— NHAI (@NHAI_Official) June 19, 2024